{"vars":{"id": "125128:4947"}}

समस्तीपुर में फेंकी मिलीं वीवीपैट की पर्चियां, आरजेडी ने पूछा- किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? 

केएसआर कॉलेज के पास मतदान के बाद मिला, विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत झाखरा और शीतलपट्टी गांव का मामला

 

चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को किया निलंबित

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने एक वीडियो शेयर करते हुए ऐसा गंभीर आरोप लगाया कि चुनाव आयोग तक खड़बड़ी मच गई। यह वीडियो समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत झाखरा और शीतलपट्टी गांव का है। यहां केएसआर कॉलेज के पास मतदान के बाद वीवीपैट से निकलने वाली पर्चियां भारी मात्रा में फेंकी मिलीं। इसके बाद आरजेडी ने निर्वाचन आयोग के खिलाफ हल्ला बोल दिया। चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिये।

राष्ट्रीय जनता दल ने इसे चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निर्वाचन आयोग की साख पर सवाल उठाया। आरजेडी ने एक्स पर इसे पोस्ट किया। कहाकि कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में ईवीएम से निकलने वाली वीवीपैट की पर्चियां फेंकी मिलीं। यह कब, कैसे, क्यों और किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर हो रहा है?’

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है।ं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। समस्तीपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी (जिलाधिकारी) को घटनास्थल पर जाकर जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। इस मामले में निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि यह पर्चियां मॉक पोल के दौरान उपयोग की गई थीं। इन्हें निस्तारित करने में एआरओ द्वारा लापरवाही बरती गई।

इससे वास्तविक मतदान प्रक्रिया की अखंडता पर कोई असर नहीं पड़ा है। सभी उम्मीदवारों को डीएम द्वारा इसकी सूचना दे दी गई है । जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने दावा किया है कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी करने की कोशिश की गई है। इसकी सूचना मिलने पर समस्तीपुर डीएम रौशन कुशवाहा और एसपी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। निर्दलीय प्रत्याशी कुणाल कुमार और राजद प्रत्याशी अरविंद कुमार सहनी भी पहुंचे और पूरे मामले की जांच की मांग की। जिलाधिकारी व निर्वाचन पदाधिकारी रौशन कुशवाहा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सरायरंजन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। कहा कि दोषी चुनाव कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन जांच में जुटा है।