{"vars":{"id": "125128:4947"}}

देश की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास से वापसी का कर दिया ऐलान 

2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं महिला पहलवान

 
जुलाना सीट से विधायक हैं विनेश, प्रशंसकों में खुशी की लहर
 

नई दिल्ली। भारत के लिए तीन ओलंपिक में हिस्सा ले चुकीं महिला पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास से वापसी की घोषणा कर दी है। हरियाणा से कांग्रेस की टिकट पर विधायक बनीं विनेश की मानें तो वह 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक में दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक के मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। अब भारत की इस दिग्गज महिला पहलवान ने कुश्ती में वापसी का ऐलान कर दिया। 31 वर्षीय विनेश ने 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक में खेलने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। 

आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीते हैं। 2024 पेरिस ओलंपिक में फाइनल से ठीक एक रात पहले विनेश फोगाट को ओवरवेट पाए जाने पर डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था। इसके बाद गोल्ड मेडल बाउट में उतर तक नहीं पाई थी। 50 किलोग्राम वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण वह अयोग्य घोषित हो गई थी। विनेश ने इसे अपने खिलाफ बड़ी साजिश बताया और गुस्से में आकर कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनकी इस घोषणा से उनके लाखों प्रशंसकों को गहरी निराशा हुई थी। अब वापसी की घोषणा से प्रशंसक खुश हैं। विनेश फोगाट अब वह पूरे आत्मविश्वास के साथ लांस एंजिल्स 2028 ओलिंपिक की ओर कदम बढ़ा रही हैं। इस बार उनके साथ उनका छोटा बेटा भी रहेगा, जिसे उन्होंने अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताते हुए लिखा कि उसका साथ इस सफर को और भी खास बनाता है।

आपको यह भी बता दें कि विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने के बाद पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा। जुलाना सीट से 6015 वोटों के अंतर से जीती थीं। विनेश फोगाट को 65,080 वोट प्राप्त हुए थे और दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले थे। इस चुनाव में विनेश तो जीत गई, लेकिन चुनावों में कांग्रेस पार्टी की शर्मनाक हार हुई। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने पोस्ट किया कि अपनी खामोशी में मैंने वह पाया, जिसे मैं भूल चुकी थी, वह आग जो कभी बुझी ही नहीं। अनुशासन, दिनचर्या और जज्बा अभी भी मेरे अंदर जिंदा है। चाहे मैं कितनी भी दूर चली गई, मेरा एक हिस्सा हमेशा मैट पर ही रहा।