{"vars":{"id": "125128:4947"}}

छत्तीसगढ़ में भीषण ट्रेन हादसा : मृतकों की संख्या 11 पहुंची, कुछ की हालत गंभीर

बिलासपुर और गतौरा स्टेशन के बीच कोरबा रूट पर लाल खदान के पास हुआ था हादसा

 

मेमू ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया, मौके पर मची रही अफरातफरी 

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख, घायलों को 5-5 लाख और मामूली घायलों को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और गतौरा स्टेशन के बीच कोरबा रूट पर मंगलवार की शाम करीब 4 बजे के लाल खदान के पास चलती मालगाड़ी के पीछे से गेवरा रोड बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन टकरा गई। यह हादसा इतना भीषण था कि मेमू ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई और 20 यात्री घायल हो गये। यह ट्रेन गेवरा से बिलासपुर जा रही थी. वहीं, मालगाड़ी बिलासपुर से आ रही थी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बुलेटिन के मुताबिक बिलासपुर स्टेशन के समीप मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के डिरेलमेंट की इस घटना हुई। आला अधिकारियों के आदेश पर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि सिग्नलिंग या रूट डायवर्जन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं थीं। इस हादसे में महिला असिस्टेंट लोको पायलट को रेस्क्यू किया गया, जबकि लोको पायलट विद्या राज की मौत की खबर है। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के गार्ड शैलेश यादव गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद रेल संचालन बाधित रहा। बाद में वैकल्पिक ट्रैक से ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। इसके लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त कंट्रोल रूम बनाया गया है।

घायलों को नजदीकी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। जबकि मामूली रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ऐसा लगता है कि मेमू ट्रेन के चालक ने लाल सिग्नल नजरअंदाज कर दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। अब मामले की जांच के बाद ही हकीकत का पता चल सकेगा।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/bY_Vwch_TSI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/bY_Vwch_TSI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">

टक्कर इतनी भीषण थी कि मेमू का कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में से कुछ ही हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बिलासपुर में 7777857335, 7869953330; चांपाः 8085956528; रायगढ़ः 9752485600; पेंड्रा रोडः 8294730162; कोरबाः 7869953330; उसलापुरः 7777857338, इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करके आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।