{"vars":{"id": "125128:4947"}}

इस गैंग ने ली एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग करने की जिम्मेदीरी, सामने आई ये वजह

 

प्रसिद्ध यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर रविवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 24 से 25 राउंड फायरिंग की। घटना के वक्त एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिवारजन घर में थे। अचानक हुई वारदात से परिजन दहशत में हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एल्विश के घर के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। अब पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच कर रही हैं।

भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी

इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात भाऊ गैंग ने ली है। गैंग से जुड़े नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस हमले को अंजाम देने का दावा किया।

“बेटिंग एप प्रमोशन है वजह”

गैंग ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग इसलिए करवाई क्योंकि एल्विश ने बेटिंग एप का प्रमोशन कर कई परिवारों को नुकसान पहुंचाया है। उनके मुताबिक, इसकी कीमत अब एल्विश को चुकानी पड़ेगी।

भोपाल में थे एल्विश

घटना के समय एल्विश यादव भोपाल में थे। फायरिंग सुबह करीब 5 बजे हुई, जब सड़कों पर ज्यादा आवाजाही भी नहीं थी। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में तीन हमलावर नजर आए। इनमें से दो बदमाश घर के बाहर खड़े होकर गोलियां बरसाते दिखे, जबकि तीसरा बाइक पर थोड़ी दूरी पर खड़ा था।