{"vars":{"id": "125128:4947"}}

लुधियाना के निजी अस्पताल से बुजुर्ग महिला की लाश गायब, परिजनों को सौंप दी दूसरे की डेड बॉडी

परिजनों ने किया हंगामा, अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन

 

मृत्यु के बाद पति ने मर्चरी में लाश रखवाया था, परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप

लुधियाना। लुधियाना के सराभा नगर स्थित एक निजी अस्पताल से बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसकी डेडबॉडी ही गायब हो गई। इसका खुलासा तब हुआ, जब परिवार शव लेने अस्पताल पहुंचा। अस्पताल प्रबंधन ने किसी दूसरी महिला की लाश सौंप दी। अस्पताल प्रबंधन की इस घोर लापरवाही से परिवार के लोग आपे से बाहर हो गये और जमकर हंगामा किया। 

बताते हैं कि जब अस्पताल प्रबंधन ने लाश सौंपी तो परिवार के लोगां ने चादर हटाकर देखा। पता चला कि वह डेड बॉडी उनके परिवार की बुजुर्ग महिला की नही है। घटना के बाद गुस्साए परिजन अस्पताल के भीतर ही धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि उनकी महिला रिश्तेदार की डेडबॉडी किसी दूसरे परिवार को दे दी गई है। अस्पताल यह बताने को तैयार नहीं है कि शव किसे सौंपा गया। आपको बता दें कि मृत महिला की 72 वर्षीय जसबीर कौर थी। उनके पति जसवंत सिंह मोगा के रहने वाले हैं। उन्होंने 10 दिसंबर को पत्नी को लुधियाना के ओरिसन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था। बुजुर्ग महिला लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और 19 दिसंबर को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जसबीर कौर के दो बेटों में एक बेटा कनाडा और दूसरा अमेरिका में है। परिवार ने बेटों के भारत आने तक अंतिम संस्कार रोकने का निर्णय लिया था।

उन्होंने अस्पताल प्रशासन से अनुरोध कर शव को मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया। सोमवार को जब परिवार के लोग डेड बॉडी लेने पहुंचे तो उन्हें किसी अन्य महिला का शव दे दिया गया। अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे परिजनां ने अस्पताल प्रबंधन पर अंग बेचने का भी गंभीर आरोप लगाया है। पति जसवंत सिंह का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने शव के अंग निकालकर बेच दिए होंगे। डॉक्टरों और प्रबंधन ने पत्नी के अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार तक नही करने दिया। इससे दुखद मेरे लिए कुछ नही हो सकता। परिवार का यह भी कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने उनके परिवार की बुजुर्ग महिला का शव किसी और को दे दिया और उसका अंतिम संस्कार हो चुका है। अब अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मैनेजमेंट स्तर पर मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। सूचना पर पुलिस पहुंची। मामले की जांच सराभा नगर थाना प्रभारी आदित्य शर्मा कर रहे हैं। उन्होंने परिवार का बयान दर्ज किया और जांच की जा रही है। उधर, परिवार के लोग धरना-प्रदर्शन करते हुए डेड बॉडी सौंपने की मांग पर अड़े हुए हैं।