दामाद ने बुजुर्ग सास और नाती को धारदार हथियार से उतार दिया मौत के घाट, सास के काट दिये पैर
चांदी के कड़े ले जाने के लिए काट डाले सांव के पैर, आरोपित दामाद गंगाराम फरार
परिवारवाले गये थे सत्संग में, इधर मौका देख दामाद ने कर दिया बड़ा कांड
उदयपुर (राजस्थान)। उदयपुर के सेमारी क्षेत्र में बुजुर्ग महिला और उसके पांच वर्षीय नाती की धारदार हथियार से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में परिजनों ने दामाद गंगाराम पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का मानना है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए लूट का दिखावा किया गया है। आरोपित गंगाराम फरार है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के सलूंबर उपखंड के सेमारी क्षेत्र के गुड़ासर गांव के पास जहात फलां स्थित घर के कमरों के बाहर बने हाल में बुजुर्ग महिला गौरी (65) और उसका नाती सुरेन्द्र (5) सो रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे बदमाशों ने धारदार हथियार से दोनों पर हमला किया। बदमाशों ने उनके पेट और छाती पर कई वार किए गए थे। बुजुर्ग गौरी के पैर के टुकड़े कर दिये गये थे और पैरों में पहने चांदी के कड़े निकाल लिए गए थे। नाती सुरेन्द्र कुछ दिन पहले ही अपनी नानी के घर आया था। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य पास ही चल रहे सत्संग में गए हुए थे। पड़ोसियों ने दोनों के शव देखे तो परिवारवालों के अलावा पुलिस को सूचित किया।
मौके पर सेमारी थानाधिकारी गोपाल कृष्ण मीणा, डिप्टी चांदमल सिंगारिया, सलूंबर एसपी राजेश यादव और फोरेंसिक टीम पहुंची। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। एसपी राजेश यादव के अनुसार वारदात को लूट की तरह दर्शाने की कोशिश की गई है। क्योंकि महिला के पैरों के कड़े के अलावा किसी अन्य वस्तु की चोरी नहीं हुई है। बुजुर्ग के पांव काटे जाने का उद्देश्य केवल कड़े ले जाना था। दोनों की मौत सिर पर चोट लगने से हुई है। मृतका के पति धन्ना मीणा ने आरोप लगाया है कि हत्या दामाद गंगाराम मीणा ने की है। गंगाराम नशे में आए दिन झगड़ा करता था और कई बार टोके जाने पर जान से मारने की धमकी देता था। परिजनों ने गंगाराम को गिरफ्तार करने और उसे कड़ी सजा दिलाने की मांग पर अड़ गये। पुलिस ने किसी तरह समझाकर परिजनों को शांत कराया।