{"vars":{"id": "125128:4947"}}

शादी सीजन से पहले सोने-चांदी के रेट में गिरावट, जानें 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड की नई कीमतें

भाई दूज पर चांदी 1301 रुपये सस्ती, 24 कैरेट सोना 127541 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, खरीदारी के लिए है सही मौका

 

भदैनी मिरर डिजिटल डेस्क। शादी के सीजन से पहले सोने और चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिल रही है। धनतेरस पर अगर आप सोने के गहने खरीद नहीं पाए थे, तो अब लगातार घटते भाव से यह आपके लिए खरीदारी का सुनहरा मौका है।

भाई दूज के दिन, चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है। आईबीजेए (इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) के अनुसार, आज चांदी 1301 रुपये सस्ती होकर 1 किलो के लिए 1,55,736 रुपये हो गई। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 1,27,541 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।

सोने-चांदी के आज के भाव (23 अक्टूबर 2025)

कैरेट/धातु बिना जीएसटी जीएसटी के साथ गिरावट/बढ़त
24 कैरेट सोना 1,23,827 रुपये/10 ग्राम 1,27,541 रुपये/10 ग्राम 80 रुपये की गिरावट
23 कैरेट सोना 1,23,331 रुपये/10 ग्राम 1,27,030 रुपये/10 ग्राम 80 रुपये की गिरावट
22 कैरेट सोना 1,13,426 रुपये/10 ग्राम 1,16,828 रुपये/10 ग्राम 73 रुपये की गिरावट
18 कैरेट सोना 92,870 रुपये/10 ग्राम 95,656 रुपये/10 ग्राम 73 रुपये की गिरावट
चांदी 1,51,200 रुपये/किलो 1,55,736 रुपये/किलो 1,301 रुपये की गिरावट

आईबीजेए के अनुसार, अक्टूबर में सोना प्रति 10 ग्राम 8,478 रुपये महंगा हुआ था, जबकि चांदी प्रति किलो 8,766 रुपये उछली थी। वर्ष 2025 में अब तक सोने की कीमत 48,087 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ चुकी है और चांदी 65,183 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है।

आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है – दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे के आसपास। इन भावों में स्थानीय ज्वैलर्स पर थोड़ी भिन्नता (1,000–2,000 रुपये) हो सकती है।

शादी के सीजन और त्योहारों के मद्देनजर, निवेशक और गहने खरीदने वाले लोग इस गिरावट का लाभ उठा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: ये भाव IBJA द्वारा जारी किए गए हाजिर भाव हैं।