{"vars":{"id": "125128:4947"}}

छत्तीसगढ़ के IG पर SI की पत्नी ने लगाया यौन शोषण का आरोप

पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी के बाद महकमे के दूसरे वरिष्ठ अफसर पर गंभीर आरोप से सनसनी

 

आईजी ने एसआई की पत्नी पर लगाया ब्लैकमेल का आरोप, कहा-धमकियां देती है

नई दिल्ली। अभी हाल ही में पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा के बहू से अवैध सम्बंध के आरोप की खबर सुर्खियां बनी थी कि छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ आईपीएस और वर्तमान में IG रतनलाल डांगी पर एसआई की पत्नी ने उत्पीड़न का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। उधर, छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ आईपीएस डांगी का कहना है कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के IPS और आईजी पर एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि आईपीएस डांगी पिछले सात सालों से उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करते आ रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने आला अधिकारियों को दिए पत्र में आरोप लगाया कि आईजी ने सात वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया। जब उसने आईजी से दूरी बनाने की कोशिश की तो धमकियों और दबाव के जरिए सम्बंध बनाए रखने पर मजबूर किया गया। आईजी रतनलाल डांगी का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं। पहले मैंने ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी। इसके बाद महिला ने बचाव के लिए इस तरह की शिकायत की है। एसआई की पत्नी ने आरोप लगाया कि जब वह सरगुजा में आईजी थे, तभी से उसके उत्पीड़न की शुरुआत हुई। बिलासपुर आईजी बनने के बाद यह सिलसिला और बढ़ गया। महिला का यह भी कहना है कि डांगी अपनी पत्नी की अनुपस्थिति में उसे बंगले पर बुलाते थे और आपत्तिजनक हरकतें करते थे। चंदखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में तबादला होने के बाद भी उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए उसे परेशान करना जारी रखा।

महिला का यह भी आरोप है कि आईजी डांगी सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक कई बार वीडियो कॉल पर उस पर नजर रखते थे। वह अब तक इसलिए चुप रही कि उसके पति की नौकरी खतरे में पड़ सकती थी। आईजी अक्सर उसे धमकी देते थे कि अगर तुमने विरोध किया तो तुम्हारे पति का नक्सल क्षेत्र में तबादला कर दूंगा। दूसरी ओर आईपीएस डांगी ने डीजीपी अरुणदेव गौतम को शिकायती पत्र देकर महिला के आरोपों को झूठा और साजिशन करार दिया है। बताया कि सब-इंस्पेक्टर की पत्नी पिछले कई वर्षों से उन्हें ब्लैकमेल करते हुए उनके परिवार को मानसिक प्रताड़ना दे रही है। महिला ने उनके वाशरूम और निजी पलों के वीडियो बनाकर उन्हें धमकाना शुरू किया। महिला जहर की शीशी लेकर उनके कार्यालय आई और मुझे अपनी पत्नी से सम्बंध न रखने की कसम खिलवाई। उसने पत्नी से बात न करने, उसके साथ तस्वीर न खिंचवाने, जन्मदिन या सालगिरह न मनाने की शर्तें रखी। महिला ने यहां तक कहाकि मैं रात में बालकनी में सोऊं और आठ घंटे तक लाइव लोकेशन और वीडियो काल चालू रखूं। वह इसलिए कि उसे भरोसा रहे कि मेरे साथ कोई नहीं है।

महिला ने स्नान, व्यायाम और वाशरूम जाते समय भी वीडियो काल चालू रखने की शर्त लगाई रखी थी। उसने उनके वाशरूम में फोटो लिए और उसे दिखाकर धमकाया कि अगर मैं उसकी बात नहीं मानूंगा तो यह तस्वीरें वायरल कर देगी। मैने विरोध किया तो उसने मुझे डराने के लिए ब्लेड से खुद का हाथ काटा और आत्महत्या का नाटक किया। वह उन्हें झूठे रिकार्ड में फंसा देने की धमकी देती रही। यही नही जब तक वह जहर की शीशी लेकर कार्यालय आ जाती रही। कहती रही कि अगर मैं उसकी बात नही मानूंगा तो वह आत्महत्या कर मुझे फंसा देगी। उसने मेरी पत्नी और बेटों से मुझे अलग कर दिया। इसके चलते मैं पिछले दो वर्षों से मानसिक अवसाद में हूं। एक दिन मेरे घर में जबरन घुस गई और कर्मचारियों को अश्लील फोटो दिखाकर हंगामा किया। यही नही करवाचौथ के दिन धमकी दी थी कि यह मैं पत्नी के साथ पूजा में शामिल हुआ तो आत्महत्या कर लेगी। उसने मुझे तंग कर दिया है।

पंजाब के पूर्व डीजीपी समेत पांच पर दर्ज है मुकदमा

आपको बता दें कि अभी हाल ही में पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना बेटी और पुत्रवधू समेत परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप में पंचकूला थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। क्योंकि मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मौत से पहले अकील अख्तर ने वीडियो बनाया था। उसने माता-पिता, बहन आदि पर हत्या की साजिश रचने और पिता के पत्नी से अवैध सम्बंध का आरोप लगाया था। यह एफआईआर अकील के एक पड़ोसी शमसुद्दीन की शिकायत पर दर्ज की गई है। मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है।