{"vars":{"id": "125128:4947"}}

कंडोम कंपनी के सिर्फ एक महीने में शेयर 200 फीसदी से ज्यादा उछले, ₹145 से ₹460 तक पहुंचा दाम

फ्लेवर्ड कंडोम बनाने वाली अनोंदिता मेडिकेयर के शेयरों में जबरदस्त तेजी, IPO के मुकाबले 200% से अधिक रिटर्न — निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा

 

नई,दिल्ली।  शेयर बाजार में इस समय एक नई कंपनी ने जबरदस्त धमाल मचा रखा है। फ्लेवर्ड कंडोम (Flavoured Condom) बनाने वाली अनोंदिता मेडिकेयर लिमिटेड (Anondita Medicare Ltd) के शेयरों ने पिछले एक महीने में ही निवेशकों को चौंका देने वाला रिटर्न दिया है।

कंपनी के शेयर ₹145 के IPO प्राइस से बढ़कर ₹460 के पार पहुंच गए हैं, यानी कि महज एक महीने में 200% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। मंगलवार को कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹460 पर बंद हुए, जबकि सोमवार को भी इसमें 10 प्रतिशत से ज्यादा की छलांग लगी थी।


IPO में लगी थी 300 गुना से ज्यादा बोली

अनोंदिता मेडिकेयर का IPO अगस्त 2025 में 22 से 26 अगस्त तक खुला था। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 1 सितंबर 2025 को ₹275.50 पर हुई, और पहले ही दिन ये ₹289.25 तक चढ़ गए।
IPO के दौरान जबरदस्त मांग देखने को मिली — कुल सब्सक्रिप्शन 300.89 गुना रहा।

  • रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 286.20 गुना,
  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स में 531.82 गुना,
  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 153.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

आम निवेशक अधिकतम 2 लॉट (कुल 2000 शेयर) के लिए आवेदन कर सकते थे, जिसके लिए ₹2.90 लाख तक का निवेश जरूरी था।

क्या करती है अनोंदिता मेडिकेयर?

अनोंदिता मेडिकेयर लिमिटेड पुरुषों और महिलाओं के लिए फ्लेवर्ड कंडोम्स (Flavoured Condoms) बनाती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को “COBRA” ब्रांड नेम से मार्केट में बेचती है।
कंपनी की वार्षिक उत्पादन क्षमता 562 मिलियन कंडोम्स की है, और इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नोएडा (उत्तर प्रदेश) में स्थित है। कंपनी न केवल भारत में बल्कि दक्षिणपूर्व एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के कई देशों में अपने प्रॉडक्ट्स का निर्यात करती है।

निवेशकों के लिए बड़ा रिटर्न

IPO में निवेश करने वालों के लिए अनोंदिता मेडिकेयर एक शानदार सौदा साबित हुई है। ₹145 के दाम पर शेयर लेने वाले निवेशकों की संपत्ति अब तीन गुना से ज्यादा बढ़ गई है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इस शेयर में शॉर्ट टर्म में वोलैटिलिटी रह सकती है, लेकिन **लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हैं।