{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Share Market Crash: सेंसेक्स 1065 अंक लुढ़का, निवेशकों के 9 लाख करोड़ डूबे; जानिए गिरावट के 10 बड़े कारण

लगातार एफआईआई बिकवाली, वैश्विक तनाव और कमजोर तिमाही नतीजों से बाजार में हाहाकार, निफ्टी भी 1.38% टूटा
 

 

मुंबई |  हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। कमजोर वैश्विक संकेतों, विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी और तीसरी तिमाही के निराशाजनक नतीजों के चलते बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1065.71 अंक (1.28%) गिरकर 82,180.47 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,235 अंक तक लुढ़क गया था।
वहीं एनएसई निफ्टी 353 अंक (1.38%) टूटकर 25,232.50 पर बंद हुआ।

निवेशकों को लगा 9 लाख करोड़ का झटका

दिनभर की भारी बिकवाली के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण करीब 9 लाख करोड़ रुपये घट गया।
साल 2026 की शुरुआत से अब तक निवेशकों की संपत्ति में 20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है, जिससे बाजार की चिंता और गहरी हो गई है।


 शेयर बाजार में गिरावट के 10 बड़े कारण

1️⃣ व्यापार युद्ध की आशंका

अमेरिका की टैरिफ नीतियों और अमेरिका-यूरोप के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव ने वैश्विक बाजारों में डर बढ़ाया।

 2️⃣ एफआईआई की ताबड़तोड़ बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने एक दिन में 3,262 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे, यह लगातार दसवां सत्र रहा।

 3️⃣ तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजे

विप्रो समेत कई कंपनियों के कमजोर नतीजों और आउटलुक से आईटी शेयरों पर दबाव बढ़ा।

 4️⃣ वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेत

एशियाई बाजारों में गिरावट और अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स में 1% से ज्यादा कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर पड़ा।

 5️⃣ इंडिया VIX में उछाल

इंडिया VIX 4% से ज्यादा चढ़कर 12.34 पर पहुंचा, जो बढ़ती अस्थिरता का संकेत है।

 6️⃣ रुपये में कमजोरी

डॉलर की मजबूती और विदेशी पूंजी निकासी से रुपया 7 पैसे टूटकर 90.97 पर आ गया।

7️⃣ कच्चे तेल की कीमतों में तेजी

ब्रेंट क्रूड 63.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जिससे महंगाई को लेकर चिंता बढ़ी।

8️⃣ अमेरिकी टैरिफ पर अनिश्चितता

डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े संभावित टैरिफ फैसलों को लेकर बाजार सतर्क नजर आया।

 9️⃣ निफ्टी की साप्ताहिक एक्सपायरी

वीकली एक्सपायरी के चलते बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

🔟 पीएसयू बैंक शेयरों में बिकवाली

सरकारी बैंकों के शेयरों पर दबाव रहा, जिससे पीएसयू बैंक इंडेक्स 1% से ज्यादा गिर गया।

 सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की 30 में से अधिकांश कंपनियां लाल निशान में रहीं।
इटरनल (4.02%), बजाज फाइनेंस (3.88%), सन फार्मा, इंटरग्लोब एविएशन, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, एमएंडएम और बजाज फिनसर्व में तेज गिरावट दर्ज की गई।
इस बीच एचडीएफसी बैंक एकमात्र शेयर रहा, जिसने मजबूती दिखाई।

 वैश्विक बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई कंपोजिट और हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए।
यूरोपीय बाजारों में भी 1% से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली। अमेरिकी बाजार सोमवार को छुट्टी के कारण बंद रहे।


सुरक्षित निवेश की ओर झुकाव

ट्रंप की नई टैरिफ धमकियों के बीच निवेशक जोखिम भरी संपत्तियों से दूरी बनाते दिखे। इसका फायदा सोना और चांदी जैसे सुरक्षित निवेशों को मिला।
एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर के अनुसार, “कमजोर वैश्विक संकेतों और बढ़ती अनिश्चितता के कारण निवेशक सतर्क हैं, जिसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा है।”