Rule Change 1 July 2025 : पैन कार्ड, ट्रेन टिकट से लेकर GST तक, 1 जुलाई 2025 से बदल गए ये बड़े नियम
Rule Change 1 July 2025 : जुलाई की शुरुआत के साथ देशभर में कई जरूरी नियमों में बदलाव कर दिए गए हैं, जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और वित्तीय लेन-देन को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे। हर महीने की पहली तारीख को सरकार कुछ नई नीतियों को लागू करती है, और इस बार भी ऐसा ही हुआ है। 1 जुलाई 2025 से कुछ बड़े फाइनेंशियल और प्रशासनिक बदलाव लागू हो चुके हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...
1. पैन कार्ड बनवाने के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य
अब यदि आप नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा। पहले पैन कार्ड के लिए जन्म प्रमाणपत्र या अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों का विकल्प मौजूद था, लेकिन अब केवल आधार ही मान्य होगा।
2. तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए जरूरी हुआ आधार वेरिफिकेशन
अगर आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से तत्काल ट्रेन टिकट बुक करते हैं, तो आपको अब आधार वेरिफिकेशन कराना होगा। यह कदम यात्रियों की पहचान को सुरक्षित रखने और टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी रोकने के लिए उठाया गया है।
3. UPI चार्जबैक नियमों में राहत, प्रोसेस होगा आसान
यूपीआई से पेमेंट करने वालों के लिए अच्छी खबर है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने चार्जबैक प्रक्रिया को आसान बना दिया है। अब बैंक सीधे चार्जबैक रिक्वेस्ट को प्रोसेस कर सकेंगे और इसके लिए एनपीसीआई की व्हाइटलिस्टिंग की जरूरत नहीं होगी।
नोट: यह नियम 15 जुलाई 2025 से लागू होगा।
4. GST फॉर्म GSTR-3B में अब नहीं कर सकेंगे बदलाव
टैक्सपेयर्स के लिए एक अहम अपडेट है। अब GST रिटर्न फॉर्म GSTR-3B में कोई एडिटिंग नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा, अगर आपने ड्यू डेट के तीन साल बाद भी रिटर्न दाखिल नहीं किया है, तो अब वह मौका नहीं मिलेगा।