{"vars":{"id": "125128:4947"}}

तीन दिन आयोध्या प्रवास करेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत

25 नवम्बर को होगा ध्वजारोहण समारोह, पीएम नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख से होगी मुलाकात

 
अयोध्या को विशेष रूप से सजाया जा रहा, संघ कार्यालय में  होगी बैठक

आयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर अयोध्या पहुंच रहे हैं। आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों से जुड़े कई बड़े कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी होगी। मोहन भागवत 23 नवंबर की शाम अयोध्या पहुंचेंगे। इसके बाद 25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह में भी शामिल होंगे। वह आयोध्या में तीन दिन रहेंगे। इस दौरान ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनकी मुलाकात होगी। 

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। 23 नवम्बर को मोहन भागवत संघ कार्यालय साकेत निलयम में प्रवास करेंगे। 24 नवंबर को गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड में गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस आयोजन में संत-समाज, सिख समुदाय, सामाजिक संगठन और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। गुरु तेग बहादुर के जीवन, त्याग और हिंदू-धर्म और मानवता की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को समर्पित इस कार्यक्रम में भागवत अपने विचार भी रखेंगे। इस बीच संघ प्रमुख के आगमन की जानकारी के मद्देनजर शुक्रवार की शाम संघ कार्यालय में बैठक हुई और उनके स्वागत की तैयारी की गई।

संघ प्रमुख के अयोध्या प्रवास का दूसरा महत्वपूर्ण हिस्सा आरएसएस के शताब्दी वर्ष (2025) की तैयारियों की समीक्षा है। शताब्दी वर्ष को लेकर अयोध्या समेत पूर्वांचल में बड़े पैमाने पर आयोजन प्रस्तावित हैं। इसकी रूपरेखा पर चर्चा होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम, समाज-संपर्क अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सेवा कार्यों की रूपरेखा पर भी चर्चा होगी। आपको बता दें कि ध्वजारोहण समारोह को लेकर रामनगरी आयोध्या में पूरी तैयारियां की जा रही हैं। श्रीरामजन्मभूमि परिसर को विशेष रूप से सजाया जाएगा। रामलला के सिंहासन, मंडप, स्वागत द्वार और मंदिर परिसर के मुख्य पथों को सजाया जा रहा है।  हनुमानगढ़ी, कनकभवन, रंग महल, रामलला सदनम आदि की भी सजावट होगी। सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं। साथ ही ध्वजारोहण के दिन सरयू तट पर विशेष आरती व अनुष्ठान की तैयारी है। 25 नवंबर को मां सरयू की 5100 बत्ती की महाआरती व अभिषेक-पूजन किया होगा।