स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा में चूक, सात पुलिसकर्मी सस्पेंड, पांच बांग्लादेशी हिरासत में
नई दिल्ली। 15 अगस्त को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन इसी बीच लाल किले से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा अभ्यास के दौरान एक डमी बम को लाल किला परिसर में रखा गया, जिसकी भनक वहां तैनात पुलिसकर्मियों को नहीं लगी। इस गंभीर चूक के चलते दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत सात जवानों को तत्काल निलंबित कर दिया है।
डमी बम से की गई थी सुरक्षा की जांच
जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त के पहले सुरक्षा तैयारियों के तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को एक मॉक ड्रिल की थी। इस दौरान पुलिसकर्मी आम नागरिकों के भेष में लाल किले में दाखिल हुए और नकली बम रखा गया। लेकिन, परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी समय रहते उस डमी बम का पता नहीं लगा सके। इसी लापरवाही के चलते सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
स्वतंत्रता दिवस पर होती है कड़ी निगरानी
हर साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश को संबोधित करते हैं। इस मौके पर देश-विदेश से आए हजारों लोग समारोह में शामिल होते हैं, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से यह इलाका सबसे संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में किसी भी प्रकार की चूक गंभीर मानी जाती है। पुलिस की इस कार्रवाई को अन्य अधिकारियों के लिए एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
पांच बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में
इसी दौरान, लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को भी पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये सभी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे थे और मज़दूरी का काम करते हैं। उनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। पुलिस ने उनके पास से कुछ बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किए हैं। हालांकि, अब तक कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है और इनसे पूछताछ जारी है।