Ration Card Alert: 1 जनवरी से इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन, 7 सरकारी योजनाओं से भी होंगे वंचित
31 दिसंबर तक नहीं कराया e-KYC तो बंद हो जाएगा राशन, मोबाइल से घर बैठे पूरा करें जरूरी प्रक्रिया
नई दिल्ली। राशन कार्ड धारकों के लिए यह खबर बेहद अहम है। अगर आप भी सरकारी सस्ते गल्ले से मिलने वाले राशन का लाभ उठाते हैं, तो 31 दिसंबर से पहले एक जरूरी काम पूरा करना अनिवार्य है। तय समय सीमा तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर 1 जनवरी से राशन मिलना बंद हो सकता है।
इतना ही नहीं, राशन कार्ड से जुड़ी 7 प्रमुख सरकारी योजनाओं का लाभ भी बंद हो जाएगा।
31 दिसंबर तक क्यों जरूरी है राशन कार्ड e-KYC?
सरकार ने सभी राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्य कर दी है। इसका उद्देश्य फर्जी लाभार्थियों की पहचान कर सही जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाना है।
अगर 31 दिसंबर 2025 तक e-KYC नहीं कराया गया, तो —
- 1 जनवरी से राशन मिलना बंद
- राशन कार्ड अस्थायी रूप से निष्क्रिय
- 7 अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित
राशन कार्ड से जुड़ी कौन-कौन सी योजनाएं हो सकती हैं बंद?
e-KYC नहीं होने पर लाभार्थी इन योजनाओं से वंचित हो सकते हैं —
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)
- उज्ज्वला योजना
- आयुष्मान भारत
- पीएम आवास योजना (पात्रता प्रभावित)
- छात्रवृत्ति योजनाएं
- अन्य राज्य सरकार की खाद्य योजनाएं
घर बैठे ऐसे करें राशन कार्ड e-KYC
अगर आप दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना चाहते, तो मोबाइल से घर बैठे e-KYC कर सकते हैं।
e-KYC करने का तरीका:
1. मोबाइल में Mera KYC App और Aadhaar FaceRD App डाउनलोड करें
2. ऐप ओपन कर लोकेशन दर्ज करें
3. आधार नंबर, कैप्चा और OTP भरें
4. स्क्रीन पर जानकारी आने के बाद Face e-KYC ऑप्शन चुनें
5. कैमरा ऑन कर फोटो क्लिक करें और सबमिट करें
6. प्रक्रिया पूरी होते ही e-KYC सफल हो जाएगी
कैसे चेक करें e-KYC स्टेटस?
e-KYC कराने के बाद एक बार स्टेटस जरूर जांच लें —
1. Mera KYC App ओपन करें
2. लोकेशन दर्ज करें
3. आधार नंबर, कैप्चा और OTP भरें
4. अगर e-KYC पूरी है, तो स्टेटस में ‘Y’ दिखाई देगा
ऑफलाइन e-KYC का विकल्प भी उपलब्ध
अगर मोबाइल ऐप काम नहीं कर रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है।
आप नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर भी e-KYC करा सकते हैं —
- POS मशीन से अंगूठे या उंगली का निशान लिया जाएगा
- साथ में आधार कार्ड और राशन कार्ड ले जाना जरूरी
- बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद e-KYC पूरी
जरूरी सलाह
राशन और सरकारी योजनाओं का लाभ जारी रखने के लिए आखिरी दिन का इंतजार न करें। 31 दिसंबर से पहले e-KYC जरूर पूरा कर लें, ताकि नए साल में किसी तरह की परेशानी न हो।