महाकुंभ में दिखी राष्ट्रीय जागृति ने हमारी ताकत पर संदेह करने वालों को दिया करारा जवाब, लोकसभा में बोले पीएम मोदी
दिल्ली,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ के आयोजन की सफलता पर खुशी जताते हुए इसमें योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ ने राष्ट्रीय चेतना को जागृत किया और देश की सामूहिक शक्ति को दर्शाया.
पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाकुंभ ने यह साबित किया कि भारत अपनी परंपरा और संस्कृति से मजबूती से जुड़ा हुआ है. उन्होंने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भागीदारी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि युवा पीढ़ी भी अपनी आस्था और परंपरा को गर्व से स्वीकार कर रही है. महाकुंभ के माध्यम से देश की आध्यात्मिक चेतना को और बल मिला है, जो भारत के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा मैंने लाल किले से 'सबका साथ सबका विकास' के महत्व पर जोर दिया. पूरी दुनिया ने महाकुंभ के रूप में भारत की भव्यता को देखा. हम महाकुंभ में एक राष्ट्रीय जागृति देख रहे हैं, जो नई उपलब्धियों को प्रेरित करेगी. इसने हमारी ताकत पर संदेह करने वालों को भी करारा जवाब दिया. पिछले साल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हमने देखा कि कैसे देश अगले 1000 वर्षों के लिए खुद को तैयार कर रहा था. महाकुंभ के दौरान यह विचार और भी मजबूत हुआ. देश की सामूहिक जागृति ने सामूहिक शक्ति को बढ़ाया.