Rajnandgaon Road Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी एनएच चौराहे के पास हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महाराष्ट्र नंबर की एक कार नागपुर से राजनांदगांव की ओर आ रही थी। कार में कुल सात लोग सवार थे। रास्ते में तेज रफ्तार के चलते चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में घुस गया और सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।