{"vars":{"id": "125128:4947"}}

GST दरों में कटौती पर अशोक गहलोत का बीजेपी पर वार, कहा- लोकसभा में सीटें कम हुई तो...

 

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जीएसटी स्लैब में हाल ही में हुई कटौती पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की लोकसभा में सीटें 303 से घटकर 240 होने के बाद इनकम टैक्स और जीएसटी दोनों में राहत मिली है। उन्होंने तंज कसा, “अगर 63 सीटें कम होने में जनता को फायदा हुआ है, तो अगर बीजेपी की लोकसभा में 150 सीटें कम हो जाएं, तो लाभ और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।”

गहलोत ने 2024 और 2019 के लोकसभा चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि 2019 में बीजेपी 303 सीटों पर जीती थी, जबकि 2024 में 400 पार की उम्मीद थी, लेकिन केवल 240 सीटें ही जीत पाई।

नई जीएसटी दरें कब से लागू होंगी

सरकार ने बुधवार को आम उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी की दरें कम करने की घोषणा की है। नई दरें 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगी। गुटखा, तंबाकू और तंबाकू उत्पादों तथा सिगरेट को छोड़कर सभी उत्पादों पर नई दरें लागू होंगी।

18% से घटकर 5% हुई जीएसटी

  • मक्खन, घी, सूखे मेवे, कंडेंस्ड दूध, सॉसेज, मांस

  • चीनी से बनी कन्फेक्शनरी, जैम, फलों की जेली

  • नारियल पानी, नमकीन, 20 लीटर पैक पेयजल

  • फलों का गूदा या रस, दूध युक्त पेय पदार्थ

  • आइसक्रीम, पेस्ट्री, बिस्कुट, कॉर्नफ्लेक्स और अनाज

  • शैम्पू, टैल्कम पाउडर, टूथपेस्ट, टूथब्रश, फेस पाउडर, साबुन और हेयर ऑयल

12% से घटकर 5% हुई जीएसटी

  • टूथ पाउडर, दूध की बोतलें

  • रसोई के बर्तन, छाते, बर्तन

  • साइकिल, बांस के फर्नीचर और कंघी जैसी उपभोक्ता वस्तुएं

इन बदलावों के बाद आम लोगों की खरीदारी पर टैक्स का बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा और नवरात्रि के त्यौहार पर खरीदारी और भी सस्ती होगी।