{"vars":{"id": "125128:4947"}}

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, की ये मांग

 

पंजाब में आई भीषण बाढ़ को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें तत्काल राहत पैकेज देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित शुरुआती ₹1,600 करोड़ की सहायता राशि पंजाब के लोगों के साथ घोर अन्याय है, जबकि अनुमानित नुकसान 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का है।

4 लाख एकड़ फसल नष्ट, लाखों लोग प्रभावित

राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा कि हाल ही की पंजाब यात्रा के दौरान उन्होंने बाढ़ से हुई तबाही को नजदीक से देखा। 4 लाख एकड़ से ज्यादा धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है।10 लाख से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है। लाखों लोग बेघर हो गए हैं, जिनमें अधिकतर हाशिये पर रहने वाले समुदाय शामिल हैं। कई गांव अब भी जलमग्न हैं और उनका संपर्क बाकी इलाकों से टूटा हुआ है। बड़ी मात्रा में भूमि अब खेती लायक नहीं रही।

"लोगों की एकजुटता प्रेरणादायक"

राहुल गांधी ने लिखा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने पंजाब के लोगों की उदारता और एकजुटता देखी। लोग अजनबियों के लिए अपने घर खोल रहे हैं और अपनी उपलब्ध चीजें साझा कर रहे हैं। उन्होंने इसे मानवता का सर्वोत्तम उदाहरण बताया।

व्यापक राहत पैकेज की मांग

राहुल गांधी ने कहा कि इस त्रासदी से उबरने के लिए केंद्र सरकार की और भी साहसिक प्रतिक्रिया की जरूरत है। उन्होंने आग्रह किया कि सरकार तुरंत नुकसान का आकलन कराए और वृहद राहत पैकेज की घोषणा करे।

उन्होंने कहा, “पंजाब फिर खड़ा होगा, लेकिन इस कठिन घड़ी में हर किसान, हर जवान और हर परिवार को यह भरोसा दिलाना होगा कि पूरा भारत उनके साथ है।”