राहुल गांधी ने फिर फोड़ा चुनावी बम, पूछा-हरियाणा की वोटरलिस्ट में क्या कर रही ब्राजीलियन मॉडल
वोटर लिस्ट में एक महिला की फोटो 223 बार, पूछा- चुनाव आयोग बताए कि एक महिला इतनी बार कैसे नजर आई
नई दिल्ली। विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एक बार फिर चुनावी बम फोड़ा है। वोटर वेरिफिकेशन मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने स्क्रीन पर प्रजेंटेशन देते हुए आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 25 लाख वोटों की चोरी हुई। कांग्रेस नेता ने सबसे पहले हरियाणा सीएम नायाब सिंह सैनी का वीडियो दिखाया। कहा कि चुनाव के दो दिन बाद सीएम ने एक बाइट दी। इसमें उन्होंने व्यवस्था का जिक्र किया। अब यह व्यवस्था क्या है ? इसके बाद हरियाणा में जो रिजल्ट आया उसमें कांग्रेस चुनाव हार गई। राहुल गांधी ने ब्राजीलियन लड़की की तस्वीर दिखाई। कहाकि यह लड़की हरियाणा की वोटर लिस्ट में है। हरियाणा चुनाव में इस महिला ने 22 बार वोट दिया। असल में ये ब्राज़ील की मॉडल है और इसकी अलग अलग फर्जी आईडी थी जिसके आधार पर हरियाणा में 22 जगह वोट दिए गए थे। महिला ने स्वीटी, रश्मि, सीमा, विमला, तो कभी सरस्वती और सुनीता जैसे नाम से 10 बूथों में वोट डाले। राज्य में करीब 25 लाख फर्जी वोट डाले गए और हर आठ में से एक वोट नकली था। इस दौरान राहुल ने एक महिला की फ़ोटो दिखाई और आरोप लगाया कि
वोटर लिस्ट में एक महिला की फोटो 223 बार नजर आई। राहुल गांधी ने कहाकि वोटर लिस्ट में कुछ की उम्र उनकी फोटो से अलग है। दो पोलिंग बूथ के वोटर लिस्ट में एक महिला की फोटो 223 बार नजर आती है। चुनाव आयोग को बताना पड़ेगा कि यह महिला इतनी बार क्यों आई।
आपको बता दें कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इससे पहले 7 अगस्त और 18 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी बम फोड़ा था। 18 सितंबर को 31 मिनट के प्रजेंटेशन में कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोट चोरी के आरोप लगाए और सबूत दिखाने का दावा किया। यह भी कहाकि जैसा हरियाणा में हुआ मुझे पूरा यकीन है कि वैसा ही बिहार में होगा। क्योंकि वोटर लिस्ट चुनाव से ठीक पहले दी जाती है, ताकि लोकतंत्र की हत्या की जा सके। उन्होंने बिहार के भी कुछ उदाहरण दिये और बताया कि एक गांव में वोटर्स के नाम काटे गए हैं और मैं उनसे मिलवा रहा हूं। यह कोई गलती नहीं है और यह जानबूझकर किया जाता है।
मकान नम्बर 0 और ब्लर फोटो के जरिए हो रहा चुनाव चोरी का खेल !
राहुल गांधी ने कहाकि चुनाव आयोग के कमिश्नर कहते हैं कि हाउस नंबर 0 उनका होता है, जिनका कोई घर नहीं होता। पुल के नीचे सड़क पर या लैंपपोस्ट के किनारे ऐसे लोगों का हाउस नंबर 0 होता है। मैंने उसकी भी जांच की। मिस्टर नरेंद्र एक घर में रहते हैं। लेकिन उनका घर नंबर 0 दिखाया जाता है, ताकि उसको कोई ढूंढ न सके, मगर मिस्टर नरेंद्र को मैने ढूंढ निकाला। उनका घर को 0 इसलिए दिखाया गया कि वह वोट करके चले जांय और कोई जान न पाए कि कौन था। ऐसा हजारों लोगों ने किया। एक घर में 66 लोग रहते हैं इसके भी उदाहरण हैं क्योंकि घर का एक मेंबर बीजेपी नेता से जुड़ा है। एक घर में 100 से ज्यादा लोग थे। हमने चेक किया तो उसमें कोई नहीं दिखा। एक घर में अगर 10 से ज्यादा लोग हैं तो उनका वेरिफिकेशन किया जाएगा और मैं जानना चाहता हूं कि क्या उनका वेरिफिकेशन हुआ था?
तो इसलिए चुनाव आयोग करता है सीसीटीवी फुटेज रिमूव!
राहुल गांधी ने कहाकि हरियाणा की एक्चुअल पोलिंग लिस्ट में एक ही महिला की कई जगह फोटो लगी है। यह कारण है कि चुनाव आयोग सीसीटीवी फुटेज रिमूव कर देता है। हरियाणा में ऐसे हजारों उदाहरण हैं। जब सीसीटीवी फुटेज ही नहीं रहेगी तो कोई जान ही नहीं पाएगा।
ब्लर फोटो लगाए जाते हैं ताकि कोई जान ही नहीं सकता ये लोग कौन हैं। उन्होंने कहाकि चुनाव आयोग के पास डुप्लीकेट वोटर्स हटाने का सॉफ्टवेयर है लेकिन वे उसका इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं ? इसके लिए एआई की भी जरूरत नहीं है। वह इसे कुछ सेकेंड में हटा सकते हैं लेकिन ऐसा वे करते नही हैं। चुनाव आयोग इसलिए नही करता कि वह बीजेपी को मदद पहुंचाना चाहते हैं। चुनाव आयोग साफ सुथरा इलेक्शन नहीं चाहता। हमारे पास इसके पुख्ता सबूत हैं।