{"vars":{"id": "125128:4947"}}

PM मोदी ने की उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की अपील, बोले- माँ गंगा के आशीर्वाद से पहुंचा काशी 

उत्तराखंड में ऑफ-सीजन के दौरान भी पर्यटन जारी रहना चाहिए: पीएम मोदी 
 
सर्दियों में फिल्म वाले उत्तराखंड में करें शूटिंग : पीएम
पर्यटन को बारहमासी बनाना होगा:पीएम मोदी 
उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए डबल इंजन वाली सरकार मिलकर काम कर रही :पीएम मोदी 
 केदारनाथ रोपवे के निर्माण के बाद लगभग 30 मिनट में पूरी हो जाएगी यात्रा : पीएम 

दिल्ली,भदैनी मिरर। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के हर्षिल पहुंचे पीएम मोदी ने एक बार फिर "वेड इन इंडिया" के नारे को मजबूती दी. कहा कि जो लोग विदेश  के जगहों को वेडिंग के लिए चुनते है उन्हें उत्तराखंड को चुनना चाहिए.  पूछा - यहाँ क्या दिक्कत है, यहाँ पैसे खर्च करो. उन्होंने आगे कहा कि लोग शादियां करने विश्व के तमाम देशों में चले जाते है. शादियों में हजारों करोड़ रुपये खर्च देते है. हम उन लोगों से अपील करते है कि सर्दियों में शादियों के लिए वेडिंग डेस्टिनेशन बनाओ. इसके साथ ही पीएम मोदी ने फिल्म वालों को सर्दियों के दिनों में उत्तराखंड में शूटिंग के लिए आमंत्रित किया. 
पीएम ने जताया दुःख 

उत्तरकाशी के हर्षिल में जनसभा को संबोधित करने से पहले हुए प्रधानमंत्री मोदी ने माणा (चमोली) हिमस्खलन की घटना पर दुःख जताया. कहा "मैं कुछ दिन पहले माणा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना और इसमें जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इस कठिन परिस्थिति में देश ने जो एकता दिखाई, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत ताकत मिली". 

काशी की सेवा कर रहा हूं 

पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा की कृपा से ही मुझे दशकों तक उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला है. मैं मानता हूं उनके आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा और अब सांसद के रूप में सेवा कर रहा हूं. इसीलिए मैंने काशी में कहा भी था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है. कुछ महीने पहले मुझे यह भी अनुभूति हुई कि जैसे मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है. यह मां गंगा की ही दुलार है अपने इस बच्चे के प्रति उनका स्नेह है कि आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया
हूँ. 
पर्यटन को बारहमासी बनाना होगा 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि "पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाने की जरूरत है और हमें इसे 365 दिन का 'बारहमासी' बनाना होगा. यह उत्तराखंड के लिए बहुत जरूरी है. मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन ऑफ-सीजन न हो. ऑफ-सीजन के दौरान भी पर्यटन जारी रहना चाहिए. पीएम मोदी ने आगे कहा, कि उत्तराखंड सरकार का सदाबहार विजन लोगों को दिव्य अनुभूति से जोड़ने का अवसर देगा. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इससे उत्तराखंड के लोगों और युवाओं को बड़ा लाभ होगा. हमारी डबल इंजन वाली सरकार उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए मिलकर काम कर रही है. पिछले 10 सालों में राज्य में चारधाम ऑल वेदर रोड, आधुनिक एक्सप्रेसवे, रेलवे, विमान और हेलीकॉप्टर सेवाओं का तेजी से विस्तार हुआ है.

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "लोगों को शायद पता होगा कि जब 1962 में चीन ने भारत पर हमला किया था, तो हमारे ये दो गांव खाली करवा दिए गए थे. लोग भूल गए हैं, लेकिन हम नहीं भूल सकते. हमने उन दो गांवों के पुनर्वास के लिए अभियान शुरू किया है और इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

जनता को दी बधाई 

पीएम मोदी ने कहा कि "कल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केदारनाथ रोपवे परियोजना और हेमकुंड रोपवे परियोजना को मंजूरी दी है. केदारनाथ रोपवे के निर्माण के बाद, जो यात्रा 8 से 9 घंटे में पूरी होती थी, वह अब लगभग 30 मिनट में पूरी हो जाएगी. इससे बुजुर्गों और बच्चों के लिए केदारनाथ यात्रा आसान हो जाएगी. इसके लिए सभी को बधाई देता हूँ.