मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी ने नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को दी बधाई, कहा- युवाओं ने...
इंफाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर पहुंचे। जातीय हिंसा की घटनाओं के दो साल बाद पीएम मोदी का यह पहला मणिपुर दौरा था। इस दौरान उन्होंने राज्य से जुड़ी कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया और पहली बार पड़ोसी देश नेपाल की ताजा राजनीतिक परिस्थितियों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को पदभार संभालने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल सिर्फ पड़ोसी ही नहीं, बल्कि साझा इतिहास और संस्कृति के कारण गहरे मित्र भी हैं। पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि कार्की नेपाल में “शांति, स्थिरता और समृद्धि की राह प्रशस्त करेंगी।”
महिला सशक्तिकरण का प्रतीक
पीएम मोदी ने सुशीला कार्की को नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने पर महिला सशक्तिकरण का अद्वितीय उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि नेपाल की जनता ने कठिन हालात और अस्थिरता के बावजूद लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, जो सराहनीय है।
नेपाल के युवाओं की नई सोच
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में नेपाल की बदलती तस्वीर पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हाल ही में नेपाल के युवा और युवतियां सड़कों पर उतरकर सफाई और रंग-रोगन का कार्य कर रहे हैं। यह पहल नई सोच और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण संकेत है।
अंत में पीएम मोदी ने नेपाल की जनता और नई सरकार को शुभकामनाएं देते हुए आश्वासन दिया कि भारत हमेशा नेपाल के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगा।