राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू केरल दौरे पर हादसे से बाल-बाल बचीं, हेलीपैड का हिस्सा धंसा - बड़ा हादसा टला
पत्तनामथिट्टा में प्रमदम स्टेडियम के हेलीपैड पर उतरते समय धंस गया जमीन का हिस्सा, फायर कर्मियों ने हेलिकॉप्टर को धक्का देकर निकाला- वीडियो वायरल
Updated: Oct 22, 2025, 11:24 IST
पत्तनामथिट्टा (केरल)। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के केरल दौरे के दौरान सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक, पत्तनामथिट्टा जिले के प्रमदम स्टेडियम हेलीपैड पर लैंडिंग के दौरान वायुसेना के हेलिकॉप्टर का एक हिस्सा जमीन में धंस गया। हालांकि सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और स्थिति कुछ ही मिनटों में संभाल ली गई।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति मुर्मू का हेलिकॉप्टर जैसे ही हेलीपैड पर उतरा, जमीन का एक हिस्सा नीचे धंस गया। मौके पर मौजूद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के जवान तुरंत सक्रिय हो गए और हेलिकॉप्टर को धंसे हुए हिस्से से बाहर निकालने में मदद की।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुरक्षाकर्मी हेलिकॉप्टर को धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन ने तुरंत आसपास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी और हेलीपैड की तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
राष्ट्रपति मुर्मू 21 अक्टूबर को अपने केरल दौरे पर तिरुवनंतपुरम पहुंचीं थीं। इस दौरान उनका सबरीमला मंदिर जाने का कार्यक्रम है। वहीं, गुरुवार को वह राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के. आर. नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। इसके साथ ही वह वर्कला के शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु की महासमाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन भी करेंगी।
इसके अलावा राष्ट्रपति कोट्टायम जिले के पाला स्थित सेंट थॉमस कॉलेज के 75वें वर्षगांठ समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगी। वहीं, 24 अक्टूबर को एर्णाकुलम के सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में भाग लेने के बाद उनका केरल दौरा समाप्त होगा।
फिलहाल राहत की बात यह है कि इस हादसे में राष्ट्रपति और किसी भी अधिकारी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े किए हैं।