PM Modi on Jaish Commander : जन्मदिन पर बोले पीएम मोदी, एक आतंकी ने रो-रोकर कबूल किया सच...
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को 75वां जन्मदिन था। इस अवसर पर उन्होंने मध्य प्रदेश के धार में आयोजित एक कार्यक्रम में देश को संबोधित किया। भाषण के दौरान पीएम मोदी ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास के हालिया वीडियो कबूलनामे पर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, लेकिन भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उनके ठिकाने ध्वस्त कर दिए। हमारे जांबाज जवानों ने कुछ ही पलों में पाकिस्तान को घुटनों पर ला खड़ा किया। कल ही पूरी दुनिया ने देखा कि एक पाकिस्तानी आतंकी कैसे रो-रोकर अपनी हार बयां कर रहा था।”
मसूद इलियास का खुलासा
जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने हाल ही में जारी वीडियो संदेश में स्वीकार किया कि 7 मई को भारत की कार्रवाई में बहावलपुर स्थित मौलाना मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य मारे गए। उसके मुताबिक यह हमला भारत के ऑपरेशन सिंदूर का ही हिस्सा था।
जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ – बहावलपुर
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का सबसे बड़ा ठिकाना माना जाता है। संगठन का मुख्यालय मरकज सुभान अल्लाह मस्जिद के भीतर था। भारतीय सेना ने इसे सीधा निशाना बनाया। सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया था कि यहीं से भारत विरोधी आतंकी हमलों की साजिश रची जाती थी। इस हमले में जैश का बड़ा ढांचा तबाह हो गया और करीब 100 आतंकी मारे गए।
पहलगाम हमले का जवाब – ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 बड़े आतंकी ठिकाने तबाह किए। इनमें बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली और मुजफ्फराबाद प्रमुख थे। इस अभियान में 100 से अधिक आतंकियों का सफाया हुआ और उनके ठिकाने पूरी तरह खत्म कर दिए गए।
मसूद अजहर पर करारा वार
जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मसूद अजहर लंबे समय से भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों का मास्टरमाइंड माना जाता है। उसका परिवार भी बहावलपुर मुख्यालय में ही रहता था। अब उसके संगठन के कमांडर की स्वीकारोक्ति ने यह साफ कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर ने अजहर और उसके नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुँचाया है।