{"vars":{"id": "125128:4947"}}

PM Kisan 21वीं किस्त जारी: कोयंबटूर से PM मोदी ने किसानों के खाते में भेजे ₹18 हजार करोड़, ऐसे चेक करें स्टेटस

9 करोड़ किसानों को DBT के जरिए मिला लाभ | कई किसानों को नहीं मिली किस्त—जानें क्या हैं वजहें और कैसे ठीक करें अपनी गलती

 

नई दिल्ली। किसानों के लिए आज बड़ा दिन रहा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 21वीं किस्त जारी कर दी है। केंद्र सरकार ने देशभर के लगभग 9 करोड़ किसानों को डीबीटी के माध्यम से ₹18,000 करोड़ की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी है।

पीएम किसान की किस्त मिलने के बाद किसानों में खुशी की लहर है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बिहार चुनाव से पहले किस्त जारी की जा सकती है, लेकिन सरकार ने इसे नियमानुसार 19 नवंबर को जारी किया।

कैसे चेक करें PM Kisan 21st Installment Status?

किसान अपने खाते में किस्त आई है या नहीं, यह खुद आसानी से चेक कर सकते हैं।

  • स्टेप–1: PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट खोलें - pmkisan.gov.in
  • स्टेप–2: “Know Your Status” पर क्लिक करें
  • स्टेप–3: आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें
  • स्टेप–4: “Get Data” पर क्लिक करें

इसके बाद स्क्रीन पर पूरा स्टेटस दिख जाएगा-आपके खाते में किस्त आई है या नहीं।

कई किसानों के खाते में क्यों नहीं आई 21वीं किस्त?

देश में ऐसे लाखों किसान भी हैं जिनके खाते में 21वीं किस्त नहीं पहुंची है। इसके पीछे सरकार ने कई कारण बताए हैं:

1. e-KYC पूरा नहीं

योजना में e-KYC अनिवार्य है। यह पूरा न होने पर किस्त रोक दी जाती है।

2. भूलेख सत्यापन लंबित

भूमि रिकॉर्ड (Land Records) का वेरीफिकेशन पूरा न होने पर किस्त नहीं मिलती।

3. बैंक अकाउंट से जुड़ी समस्या

* बैंक खाता आधार से लिंक नहीं
* अकाउंट बंद
* गलत IFSC या खाता संख्या

4. गलत या अधूरे दस्तावेज

अगर आवेदन में ये गलत दर्ज हों—

* नाम
* जेंडर
* जन्मतिथि
* डॉक्यूमेंट की अधूरी/गलत कॉपी

तो किस्त रुक जाती है।

कैसे ठीक कर सकते हैं ये समस्याएँ?

किसान अपने नजदीकी—
✔ CSC सेंटर
✔ राजस्व विभाग
✔ बैंक शाखा
✔ कृषि विभाग कार्यालय

में जाकर अपडेट करा सकते हैं।

इसके अलावा PM Kisan पोर्टल पर भी कई सुधार ऑनलाइन किए जा सकते हैं।

PM Kisan Yojana: किसानों को क्या लाभ मिलता है?

PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल भर में तीन किस्तों में ₹6,000 की सहायता दी जाती है। यह राशि—

* बीज
* खाद
* कृषि उपकरण
* छोटे खर्च

जैसी जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है। यह देश की सबसे लोकप्रिय किसान-केंद्रित योजनाओं में से एक है, जिसके तहत करोड़ों किसान नियमित लाभ ले रहे हैं।