{"vars":{"id": "125128:4947"}}

राजनाथ सिंह के बयान पर भड़का पाकिस्तान, गीदड़ भभकी देते हुए बोला– बिना न्यूक्लियर के भी...

 

आतंकवाद को पालने और उसे शह देने वाले पाकिस्तान को अब भारत कूटनीतिक स्तर पर लगातार घेर रहा है। हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर चिंता जताई और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) से उसकी निगरानी की सिफारिश की। इस बयान के बाद पाकिस्तान आगबबूला हो गया और जवाबी बयान में भारत को बिना न्यूक्लियर हथियार के ही चुनौती देने की बात कह डाली।

राजनाथ सिंह ने उठाया परमाणु हथियारों की सुरक्षा का सवाल

राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सैनिकों की युद्ध तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने अक्सर गैर-जिम्मेदाराना ढंग से परमाणु हमलों की धमकी दी है। मैं आज दुनिया से पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे लापरवाह देश के पास परमाणु हथियार होना सुरक्षित है? पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को IAEA की निगरानी में लाना जरूरी है।”

पाकिस्तान की तीखी प्रतिक्रिया

राजनाथ सिंह के बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आपत्ति जताते हुए बयान जारी किया। मंत्रालय ने कहा कि भारत की तरफ से की गई टिप्पणी "असुरक्षा और हताशा" को दर्शाती है।
 

पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा,

"हम रक्षा मंत्री की टिप्पणी की निंदा करते हैं। पाकिस्तान की पारंपरिक सैन्य क्षमता भारत को जवाब देने के लिए पर्याप्त है। हमें किसी 'न्यूक्लियर ब्लैकमेल' की जरूरत नहीं।"

IAEA का क्या कहना है?

परमाणु निगरानी संस्था IAEA ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि पाकिस्तान की किसी भी परमाणु साइट से रेडिएशन लीक या खतरे की कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, राजनाथ सिंह के उस सुझाव पर अभी तक IAEA की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है जिसमें उन्होंने निगरानी की मांग की थी।