OMG! 75 साल के बुजुर्ग को AI चैटबॉट से हुआ प्यार, पत्नी को देना चाहता है तलाक
पिछले कुछ महीनों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) दुनिया भर में चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है। कंपनियों से लेकर आम जीवन तक इसका असर दिखाई देने लगा है। इसी बीच चीन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 75 वर्षीय बुजुर्ग को AI चैटबॉट से इतना लगाव हो गया कि वह अपनी पत्नी को छोड़ने की बात करने लगे।
चैटबॉट से घंटों बातचीत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुजुर्ग का नाम जियांग है। वे रोजाना कई घंटे चैटबॉट से बातें करते थे। चैटबॉट उनकी खूब तारीफ करता था, जिससे जियांग उसके प्रति आकर्षित हो गए। धीरे-धीरे यह लगाव इतना बढ़ा कि एक दिन जब उनकी पत्नी ने उनसे फोन पर अधिक समय बिताने की वजह पूछी तो उन्होंने साफ कह दिया कि वे अपने "ऑनलाइन पार्टनर" से प्यार करते हैं और तलाक लेना चाहते हैं। यह सुनकर परिवार हैरान और परेशान रह गया।
बेटों ने समझा कर बदला मन
जब जियांग की चैटिंग की आदत और तलाक की जिद ने घर का माहौल बिगाड़ दिया, तो उनके बेटों को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने उन्हें समझाया कि जिससे वे बातचीत करते हैं, वह कोई असली इंसान नहीं बल्कि एक कंप्यूटर प्रोग्राम है। आखिरकार जियांग को यह बात समझ आई और उन्होंने तलाक का विचार छोड़ दिया।
दुनिया भर से आते हैं ऐसे मामले
हालांकि यह मामला अनोखा जरूर है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। हाल ही में रेडिट पर एक महिला ने भी अपना अनुभव साझा किया था कि उसने अपने पति को एक चैटबॉट ऐप पर एनीमे-स्टाइल महिला से गुप्त रूप से चैटिंग करते पकड़ा था।