{"vars":{"id": "125128:4947"}}

अश्लील वीडियो वायरल: कर्नाटक के DGP के. रामचंद्र राव सस्पेंड, सरकार बोली– आचरण से हुई शर्मिंदगी

Karnataka DGP Sex Scandal: अशोभनीय व्यवहार के आरोप, जांच लंबित रहने तक निलंबन; CM सिद्धारमैया बोले– कानून से ऊपर कोई नहीं
 

 

बेंगलुरु | कर्नाटक में एक बार फिर शीर्ष पुलिस अधिकारी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। डीजीपी रैंक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के. रामचंद्र राव को कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सरकार का कहना है कि अधिकारी का आचरण एक सरकारी कर्मचारी के लिए अशोभनीय है और इससे सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।

राज्य सरकार की ओर से सोमवार देर रात जारी आदेश में कहा गया कि सार्वजनिक समाचार चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो और खबरों से प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट होता है कि डॉ. के. रामचंद्र राव, पुलिस महानिदेशक (नागरिक अधिकार प्रवर्तन निदेशालय), ने अश्लील तरीके से व्यवहार किया है।

जांच पूरी होने तक निलंबन

सरकारी आदेश में कहा गया है कि प्रथम दृष्टया ऑल इंडिया सर्विसेज (कंडक्ट) रूल्स, 1968 के नियम-3 का उल्लंघन प्रतीत होता है। इसी आधार पर ऑल इंडिया सर्विस (डिसिप्लिन एंड अपील) रूल्स, 1969 के तहत जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि के दौरान राव बिना पूर्व अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे और उन्हें नियमानुसार भत्ता (Subsistence Allowance) दिया जाएगा।

वायरल वीडियो में क्या दावा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वर्दी में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने कार्यालय में कई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद यह मामला तेजी से चर्चा में आ गया।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बयान

मामले पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “हम इसकी जांच कराएंगे। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, चाहे वह कितना भी वरिष्ठ अधिकारी क्यों न हो। अनुशासनात्मक कार्रवाई जरूर की जाएगी।”
वीडियो वायरल होने के बाद राव गृह मंत्री परमेश्वर से मिलने उनके आवास पहुंचे, हालांकि मुलाकात नहीं हो सकी।

खुद पर लगे आरोपों पर क्या बोले राव

मीडिया से बातचीत में के. रामचंद्र राव ने वायरल वीडियो को पूरी तरह फर्जी बताया। उन्होंने कहा, “मैं स्तब्ध हूं। यह सब मनगढ़ंत और झूठ है। मुझे नहीं पता यह कब और कैसे बनाया गया।”
जब पत्रकारों ने वीडियो को पुराना बताया तो राव ने कहा कि यह आठ साल पुराना हो सकता है, जब वह बेलगावी में तैनात थे। आगे की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि वह अपने वकील से सलाह लेंगे और गृह मंत्री को स्थिति स्पष्ट करेंगे।

पहले भी विवादों में रहे हैं राव

गौरतलब है कि के. रामचंद्र राव पहले भी अपनी सौतेली बेटी से जुड़े सोना तस्करी मामले को लेकर जांच के दायरे में रह चुके हैं। अब एक बार फिर अश्लील आचरण के आरोपों ने उन्हें विवादों में ला खड़ा किया है।
फिलहाल राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।