{"vars":{"id": "125128:4947"}}

नये साल से पहले दिल्ली में सनसनीखेज वारदात : मां से नाराज होकर घर से निकली युवती के साथ कार में गैंगरेप

फरीदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र में वैन में लिफ्ट देकर हैवनों ने बनाया हवस का शिकार

 

पुलिस ने दो दुष्कर्मियों को दबोचा, पीड़िता फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती

मां से विवाद के बाद नाराज होकर रात में सहेली के घर जाने के लिए निकल गई थी 

फरीदाबाद। फरीदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र में नये साल से पहले दिल दहला देनेवाली वारदात हुई। मां से नाराज होकर घर से निकली 28 वर्षीया युवती को मंगलवार की रात लिफ्ट देकर कार सवार दो युवकों ने उसे अपनी हवस का शिकार बना दिया। दुष्कर्मी दो घंटे से अधिक समय तक युवती को कार में फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग पर घुमाया। दुष्कर्म के बाद देर रात 3 बजे युवती को एसजीएम नगर स्थित मुल्ला होटल के पास चलती कार से फेंककर भाग निकले। दुष्कर्म पीड़िता युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों दुष्कर्मियों को धर दबोचा। इसके साथ ही साइबर सेल की मदद से वारदात में इस्तेमाल ईको गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि युवती की घर में उसकी मां से कहासुनी हो गई थी। इससे नाराज होकर वह घर से निकल गई थी। इसी दौरान कार सवार हैवनों की उस पर नजर पड़ गई और दोनों ने युवती को अपनी हवस का शिकार बना दिया। युवती फरीदाबाद की ही रहने वाली है। सूचना पर पीड़िता के परिवारवाले थाने पहुंच गये थे। पीड़िता की बहन ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात 8.30 बजे पीड़िता ने उसे फोन किया था। बताया कि घर में मां से कहासुनी हो गई है और मैं अपनी सहेली के घर जा रही हूं। कहा कि सहेली के घर से 2-3 घंटे में वापस आ जाएगी। देर रात 12 बजे युवती दो नंबर चौक से कल्याणपुरी तीन नंबर चौक तक जाने के लिए सवारी वाहन के इंतजार में थी। इस दौरान एक वैन आकर रुकी और उसमें दो युवक सवार थे।

युवकों ने उसकी बहन को लिफ्ट दी और उसे वैन को कल्याणपुरी चौक की बजाय गुरुग्राम रोड की ओर ले जाने लगे। फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग स्थित हनुमान मंदिर से आगे जाने के बाद एक आरोपित कार चलाता रहा और दूसरे ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने विरोध किया, लेकिन हैवानों पर इसका कोई असर नही हुआ। देर रात 3 बजे हैवानों ने एसजीएम नगर के राजा चौक स्थित मुल्ला होटल के पास युवती को चलती वैन से फेंक दिया और भाग निकले। कार से फेंके जाने से युवती के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सां में चोटें आईं। इसके बाद घायल युवती ने अपनी बहन को फोन कर घटना की जानकारी दी। बहन और परिवारवाले पुलिस को सूचित करने के साथ मौके की ओर रवाना हो गये। पीड़िता की बहन जब मौके पर पहुंची तो वह बदहवास थी। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार हुआ। युवती की हालत देख चिकित्सक ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया। इसके बाद युवती को फरीदाबाद के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।