लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए - गैंगरेप केस पर ममता बनर्जी का विवादित बयान, विपक्ष ने बोला हमला
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मेडिकल छात्रा से गैंगरेप मामले पर कहा — “लड़कियों को रात में बाहर जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए”, विपक्ष ने इसे पीड़िता को दोष देने वाला बयान बताया
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल कॉलेज की छात्रा से हुए गैंगरेप मामले के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसा बयान दिया है जिसने नया विवाद खड़ा कर दिया है। सीएम ममता ने कहा कि "लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए", जिसके बाद विपक्षी दलों और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बयान की कड़ी आलोचना की है।
मामला पश्चिम बर्धमान जिले के एक निजी मेडिकल कॉलेज का है, जहां ओडिशा की रहने वाली एक मेडिकल छात्रा के साथ तीन अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया। छात्रा अपने दोस्त के साथ देर रात डिनर के लिए बाहर गई थी, जहां वारदात हुई।
ममता बनर्जी का बयान — “रात में बाहर नहीं जाना चाहिए”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा — “यह एक निजी कॉलेज है। तीन हफ्ते पहले ओडिशा में भी तीन लड़कियों के साथ बलात्कार हुआ था। लड़की रात 12.30 बजे कैसे बाहर आई? यह एक जंगल क्षेत्र था। जांच जारी है। निजी कॉलेजों को अपने छात्रों, खासकर लड़कियों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा - “लड़कियों को रात में बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्हें अपनी सुरक्षा भी करनी होगी। पुलिस जांच कर रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
विपक्ष और सोशल मीडिया पर ममता के बयान की आलोचना
ममता बनर्जी के इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। विपक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री पीड़िता को दोषी ठहराने की कोशिश कर रही हैं, जबकि सरकार को सुरक्षा व्यवस्था पर जवाब देना चाहिए।
सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने इसे "विक्टिम ब्लेमिंग" (Victim Blaming) बताया है।
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक संदिग्ध हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभी तक उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि “तीनों से पूछताछ जारी है। उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं।” पुलिस ने अपराध स्थल की घेराबंदी की है और जंगल क्षेत्र में ड्रोन से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पीड़िता की हालत में सुधार, बयान दर्ज
ओडिशा की रहने वाली छात्रा फिलहाल उसी निजी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती है, जहां वह पढ़ाई कर रही थी। पुलिस के अनुसार, छात्रा की स्थिति में सुधार हुआ है और उसने अपना बयान दे दिया है।