{"vars":{"id": "125128:4947"}}

कोलकाता स्टेडियम में मेसी के कार्यक्रम के बाद बवाल, ममता बनर्जी ने मांगी माफी, किया बड़ा ऐलान

सॉल्ट लेक स्टेडियम में अव्यवस्था से नाराज हुए फैंस, तोड़फोड़ के बाद CM ममता ने दिए जांच के आदेश, भाजपा ने TMC पर लगाए गंभीर आरोप

 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सॉल्ट लेक स्टेडियम (युवा भारती क्रीड़ांगन) में फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी के कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मेसी के अचानक स्टेडियम छोड़ने के बाद नाराज प्रशंसकों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। स्टेडियम में अव्यवस्था और कुप्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा दुख जताया है और पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए हैं।

मेसी की एक झलक को तरसे फैंस, भड़का आक्रोश

अपने ‘G.O.A.T टूर’ के तहत भारत पहुंचे अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी को देखने हजारों प्रशंसक भारी कीमत पर टिकट खरीदकर स्टेडियम पहुंचे थे। जैसे ही मेसी ने लैप ऑफ ऑनर के बाद स्टेडियम छोड़ा, दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज फैंस ने कुर्सियां तोड़ दीं, बोतलें फेंकी और सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गए। देखते ही देखते माहौल बेकाबू हो गया।

ममता बनर्जी ने जताया दुख, मेसी और फैंस से मांगी माफी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि वह खुद भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थीं, लेकिन रास्ते में ही उन्हें अव्यवस्था की जानकारी मिली।
ममता बनर्जी ने लिखा कि सॉल्ट लेक स्टेडियम में जो कुछ हुआ, उससे वह आहत और हैरान हैं। उन्होंने लियोनल मेसी और सभी खेल प्रेमियों से इस घटना के लिए माफी मांगी।

जांच समिति गठित, जिम्मेदारी तय होगी

घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने एक जांच समिति के गठन का ऐलान किया है। इस समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अशिम कुमार रे करेंगे। समिति में राज्य के मुख्य सचिव और गृह एवं पहाड़ी मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सदस्य बनाया गया है। यह समिति पूरे घटनाक्रम की जांच कर जिम्मेदारों की पहचान करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के सुझाव देगी।

कार्यक्रम अधूरा, कई दिग्गजों से नहीं हो सकी मुलाकात

अराजकता के चलते कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। इस कारण बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लियोनल मेसी से प्रस्तावित मुलाकात भी नहीं हो सकी। आयोजकों को सुरक्षा कारणों से मेसी को स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा।

टिकट महंगे, व्यवस्थाएं नाकाफी -फैंस की नाराजगी

कार्यक्रम में शामिल कई प्रशंसकों ने टिकट की ऊंची कीमतों और खराब व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई। एक फैन ने कहा कि उन्होंने 5,000 रुपये का टिकट खरीदा, लेकिन मेसी की एक झलक भी नहीं मिली। स्टेडियम में पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं थी, जबकि खाने-पीने की चीजें महंगे दामों पर बिक रही थीं।

भाजपा का TMC पर हमला

इस पूरे मामले को लेकर भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे कार्यक्रम पर TMC नेताओं का कब्जा था और टिकटों की कालाबाजारी हुई। भाजपा सांसद ने इसे राज्य में कुशासन का उदाहरण बताया और कहा कि अन्य राज्यों में मेसी के कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहे, लेकिन बंगाल में अव्यवस्था देखने को मिली।