दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, 11 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
पंधाना थाना क्षेत्र के जामली गांव में हुआ हादसा, मृतकों में ज्यादातर बच्चे, 9 बच्चियां भी शामिल
Updated: Oct 2, 2025, 22:55 IST
खंडवा (मध्य प्रदेश)। नवरात्रि के समापन पर माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान खंडवा जिले में बड़ा हादसा हो गया। पंधाना थाना क्षेत्र के जामली गांव में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई, जिसमें अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में 9 मासूम बच्चियां शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, ग्राम अर्दला और जामली से करीब 30-35 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए तालाब जा रहे थे। पुलिया पार करते समय संतुलन बिगड़ने से ट्रॉली पलटकर तालाब में समा गई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस, प्रशासन, SDRF और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। जेसीबी की मदद से ट्रॉली को बाहर निकाला गया।
मृतकों की पहचान
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है: आरती प्यारसिंह (18), दिनेश शांतिलाल (13), उर्मिला रेलसिंग (16), शर्मिला प्यारसिंह (15), गणेश तरेसिंग (20), किरण रेमसिंग (16), पाटलीबाई कैलाश (25), रेवसिंग मुंशसिंग (13), आयुष भारत (9), संगीता ग्यानसिंग (16) और चंदा पिता जुदा (8)।
तीन की हालत नाजुक
डॉक्टरों के अनुसार, सोनू पिता थावर सिंह (16), सोनू पिता रिशू (18) और मंजुला पिता मांगीलाल (17) की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों के फेफड़ों में पानी भर गया है और उन्हें आईसीयू में 48 घंटे ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है।
प्रशासन और सरकार की पहल
हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस महानिरीक्षक अनुराग ने बताया कि हादसे के कारण की जांच की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
शोक में डूबा खंडवा
नवरात्रि उत्सव के अंतिम दिन हुई इस दर्दनाक घटना से खंडवा जिला शोक में डूब गया है। जहां उत्सव का माहौल होना चाहिए था, वहां अब मातम पसरा हुआ है।