कुरनूल बस हादसा: आग की लपटों में जिंदा जले 20 यात्री, बाइक से टक्कर के बाद लगी भीषण आग
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को मिलेगी आर्थिक मदद
दरवाजा जाम होने से नहीं निकल पाए यात्री, बस जलकर खाक
चंद्रबाबू नायडू बोले– हर संभव सहायता दी जाएगी, कई घायल कुरनूल जनरल अस्पताल में भर्ती
कुरनूल (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्ना टेकुर गांव के पास शुक्रवार तड़के भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। बेंगलुरू से हैदराबाद जा रही एक निजी बस सामने से आ रही बाइक से टकरा गई, जिसके बाद बस में आग लग गई। हादसे में बाइक सवार की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में कुल 41 यात्री सवार थे, जिनमें से 21 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जबकि बाकी यात्री आग की लपटों में फंस गए।
3 बजे के करीब हुआ हादसा
कुरनूल के जिला कलेक्टर डॉ. ए. सिरी ने बताया कि हादसा तड़के करीब 3 से 3:10 बजे के बीच हुआ। टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे फंस गई और ईंधन टैंक का ढक्कन खुल गया जिससे आग फैल गई। कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग की चपेट में आ गई। बस का मुख्य दरवाजा शॉर्ट सर्किट की वजह से जाम हो गया, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल पाए।
11 शवों की हुई पहचान, बाकी की प्रक्रिया जारी
जिला प्रशासन के मुताबिक अब तक 11 शवों की पहचान हो चुकी है। बाकी शव इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि पहचान मुश्किल हो रही है। फॉरेंसिक टीम डीएनए सैंपल के जरिए पहचान की प्रक्रिया में जुटी है।
घायलों को कुरनूल जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आग पर काबू पाने में करीब एक घंटा लगा। सभी घायलों को कुरनूल जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर यात्री हैदराबाद के निवासी थे।
ड्राइवर हादसे के बाद फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद बस का ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स हैंडल के माध्यम से शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “कुरनूल जिले में हुई दुर्घटना में जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।” उन्होंने घोषणा की कि प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता दी जाएगी।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी ट्वीट कर हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “कुरनूल के चिन्ना टेकुर गांव के पास हुई इस भीषण बस दुर्घटना ने सभी को झकझोर दिया है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि घायलों को सर्वोत्तम इलाज और हरसंभव सहायता दी जाए।”
पूरी बस जलकर खाक, दृश्य भयावह
हादसे के बाद बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे बेहद दिल दहला देने वाली हैं। कई यात्रियों के शव सीटों पर ही झुलसे मिले। फायर ब्रिगेड की टीम ने बस को ठंडा करने के बाद मलबे से शवों को बाहर निकाला।