{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Independence Day 2025 : लाल किले के प्राचीर से PM मोदी ने किया ध्वजारोहण, कहा- दुनिया मानेगी हमारा लोहा, दिवाली पर बड़ा तोहफा देने का किया ऐलान

 

Independence Day 2025 : आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया। उनके साथ फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा मौजूद रहीं, जबकि मेजर पवन सिंह शेखावत की अगुवाई में 1721 फील्ड बैटरी के जवानों ने स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी।

अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह महापर्व 140 करोड़ भारतीयों के संकल्प, सामूहिक उपलब्धियों और गर्व का प्रतीक है। उन्होंने हिमालय से लेकर समुद्री तट तक तिरंगे की गूंज और देश की एकजुटता का संदेश दिया।

मोदी ने धारा 370 हटाए जाने को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि बताया और कहा कि “एक देश, एक संविधान” का सपना पूरा हो चुका है। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि सरकार हरसंभव राहत कार्य में जुटी है।

आतंकवाद पर दो-टूक

पीएम मोदी ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने दुश्मन के ठिकानों को नष्ट कर पाकिस्तान को संदेश दिया कि आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों में कोई फर्क नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब बर्दाश्त नहीं होगा और सिंधु जल समझौते की समीक्षा की बात भी कही, यह कहते हुए कि देश का पानी देश के किसानों का हक है।

आत्मनिर्भर भारत और तकनीकी उन्नति

प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भरता को देश की ताकत बताते हुए कहा कि अब रक्षा, सेमीकंडक्टर, सोलर एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, न्यूक्लियर एनर्जी और क्रिटिकल मिनरल्स में भी भारत खुद पर निर्भर होगा। उन्होंने घोषणा की कि इस साल के अंत तक मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बनकर तैयार होंगी।

उन्होंने अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत का स्पेस स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा और इंजीनियरों से ‘मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन’ विकसित करने का आह्वान किया। पीएम ने बताया कि लाखों स्टार्टअप देश को इनोवेशन की ताकत दे रहे हैं और भारत अब खिलौनों का निर्यात भी कर रहा है।

नई घोषणाएं और योजनाएं

मोदी ने दिवाली से पहले “डबल तोहफा” देने की घोषणा की, जिसके तहत जीएसटी दरों में बड़ी कटौती की जाएगी। साथ ही, आज से ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ लागू होगी, जिसमें पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की सहायता और रोजगार देने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार अवसर पैदा करेगी।

उन्होंने बताया कि 2 करोड़ से अधिक महिलाएं “लखपति दीदी” बन चुकी हैं और 3 करोड़ के लक्ष्य की ओर बढ़ रही हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा और सुदर्शन चक्र मिशन

पीएम ने 2035 तक देश को तकनीकी सुरक्षा कवच देने का संकल्प लिया और ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ लॉन्च करने की घोषणा की, जो दुश्मन के हमलों को विफल करने और सटीक जवाब देने में सक्षम होगा।

विकास और सामाजिक परिवर्तन

मोदी ने बताया कि नक्सलवाद अब 125 जिलों से घटकर केवल 20 जिलों तक सीमित रह गया है और जो क्षेत्र कभी “रेड कॉरिडोर” कहलाते थे, अब “ग्रीन कॉरिडोर” बन चुके हैं। उन्होंने घुसपैठ के खतरे पर भी आगाह किया और हाईपावर डेमोग्राफी मिशन की शुरुआत का ऐलान किया।

अपने भाषण के अंत में पीएम ने सभी नागरिकों से “वोकल फॉर लोकल” का मंत्र अपनाने और देश को विकसित भारत बनाने में योगदान देने की अपील की।