सागर–झांसी NH-44 पर भीषण सड़क हादसा: BDS के चार जवान शहीद, कंटेनर से पुलिस वाहन की जोरदार टक्कर
झीकनी घाटी के पास तड़के 4 बजे हुआ हादसा
Dec 10, 2025, 09:47 IST
मुरैना BDS टीम बालाघाट से लौट रही थी
टक्कर इतनी जोरदार कि पुलिस वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में शनिवार तड़के सागर–झांसी नेशनल हाईवे-44 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) के चार जवान शहीद हो गए। वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज सागर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस दर्दनाक दुर्घटना ने मुरैना और भिंड जिलों में शोक की लहर दौड़ा दी है।
हादसा झीकनी घाटी के पास बांदरी और मालथौन के बीच सुबह लगभग 4 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, मुरैना BDS टीम बालाघाट में ड्यूटी कर लौट रही थी, इसी दौरान उनका पुलिस वाहन सामने से आ रहे एक कंटेनर से भिड़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।
शहीद हुए BDS जवानों के नाम
- आरक्षक प्रधुमन दीक्षित
- आरक्षक अमन कौरव
- चालक परमलाल तोमर (तीनों निवासी मुरैना)
- डॉग मास्टर विनोद शर्मा (निवासी भिंड)
गंभीर रूप से घायल आरक्षक राजीव चौहान का उपचार जारी है। राहत की बात यह रही कि वाहन में मौजूद डॉग सुरक्षित पाया गया।
कैसे हुआ हादसा?
प्रारंभिक जांच के अनुसार, पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर कंटेनर से जा भिड़ा। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया गया और यातायात को सुचारू किया गया।
शहीद जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मालथौन भेजा गया है। प्रशासन की ओर से परिजनों को सूचित कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।