{"vars":{"id": "125128:4947"}}

कोलकाता में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में 3 फीट पानी, 3 की मौत

दक्षिण कोलकाता में सबसे ज्यादा बारिश, गरिया इलाके में 332 मिमी दर्ज, सड़कों और घरों में घुसा पानी, रेल और मेट्रो सेवाएं प्रभावित

 
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसपास के इलाकों में सोमवार देर रात से जारी मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई जगहों पर पानी घुटनों से लेकर 3 फीट तक भर गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। वहीं बारिश जनित घटनाओं में तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई।
कोलकाता पुलिस ने बताया कि एक युवक सुबह सवा पांच बजे हुसैन शाह रोड से गुजर रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया। उसे तुरंत एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य दो मौतें भी करंट लगने से हुईं।
कहां कितनी हुई बारिश
नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण कोलकाता के गरिया कमदहारी इलाके में सबसे ज्यादा 332 मिमी बारिश दर्ज की गई। जोधपुर पार्क में 285 मिमी, कालीघाट में 280 मिमी, टॉपसिया में 275 मिमी और बालीगंज में 264 मिमी वर्षा हुई। वहीं उत्तरी कोलकाता के थांटनिया इलाके में 195 मिमी बारिश दर्ज की गई।
रेल और मेट्रो पर पड़ा असर
भारी बारिश की वजह से कई सड़कें और रेलवे पटरियां जलमग्न हो गईं। इससे ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं और मेट्रो संचालन में भी दिक्कतें आईं। कई आवासीय परिसरों और घरों में पानी घुस गया, जिससे लोग परेशान हैं।
बारिश की वजह क्या है?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व हिस्से में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा हो रही है। विभाग ने पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम और बांकुरा जिलों में बुधवार तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।
इसके अलावा, 25 सितंबर के आसपास खाड़ी में एक और लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जिससे बारिश का सिलसिला और तेज हो सकता है।