Gold Price Today: शादी के सीजन में खरीददारों की बल्ले - बल्ले, ₹3000 सस्ता हुआ सोना, चांदी में ₹8000 तक की गिरावट
24 कैरेट गोल्ड का भाव 122149 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 4465 रुपये लुढ़की; पिछले हफ्ते से सोना 3009 रुपये और चांदी 7992 रुपये सस्ती
डिजिटल डेस्क। शादी–विवाह के सीजन में सोना और चांदी की कीमतों में आई गिरावट खरीदारों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। Gold Price Today के अनुसार शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122149 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जो कल के मुकाबले 732 रुपये सस्ता है।
वहीं चांदी आज 151275 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है, जो कि कल की तुलना में 4465 रुपये कम है।
Gold Rate Today: विभिन्न कैरेट का भाव
IBJA Rates के मुताबिक आज के रेट इस प्रकार रहे:
- 23 कैरेट गोल्ड - 121660 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट गोल्ड - 111888 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट गोल्ड - 91612 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 14 कैरेट गोल्ड - 71457 रुपये प्रति 10 ग्राम
गौर करने वाली बात यह है कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को IBJA के रेट के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड का भाव 125428 रुपये प्रति 10 ग्राम था। यानी एक हफ्ते में सोना 3009 रुपये तक सस्ता हो चुका है।
Silver Price Today: चांदी में भी बड़ी गिरावट
चांदी के दामों में भी बड़ी गिरावट देखी गई है। 14 नवंबर को चांदी का रेट 159367 रुपये प्रति किलोग्राम था, जो अब घटकर 151275 रुपये हो गया है।
इस प्रकार 7992 रुपये की भारी कमी दर्ज की गई है।
शादी सीजन में बड़ी राहत
सोना–चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट से बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। शादी–विवाह के इस समय में कीमतों का गिरना ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) रोजाना दो बार -दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे गोल्ड–सिल्वर का रेट जारी करता है। इन रेट्स के आधार पर आपके शहर के ज्वैलर्स की दुकानों पर 1000–2000 रुपये तक का अंतर देखने को मिल सकता है।