{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Gold Price Today: सोना-चांदी की चमक बरकरार, 9 दिनों में चांदी ₹45,100 महंगी, जानें आज के ताजा रेट

Gold Rate Today In India: अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक तनाव के बीच सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी, दिल्ली समेत बड़े शहरों में सोना-चांदी फिर चढ़े
 

 

नई दिल्ली |  अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव के चलते सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सेफ हैवन निवेश की बढ़ती मांग के कारण आज लगातार दूसरे दिन दोनों कीमती धातुओं के भाव ऊपर चढ़े हैं।


सोना फिर हुआ महंगा

एक दिन की स्थिरता के बाद सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन उछाल आया है। राजधानी दिल्ली में आज

  • 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम ₹10 महंगा हुआ
  • 22 कैरेट सोना भी प्रति 10 ग्राम ₹10 चढ़ा

बीते दो दिनों में

  • 24 कैरेट गोल्ड ₹2,470 प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है
  • 22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹2,260 प्रति 10 ग्राम बढ़ी है

9 दिनों में चांदी ₹45,100 चढ़ी

चांदी की बात करें तो एक दिन की स्थिरता और एक दिन की गिरावट के बाद इसमें जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है।

  • लगातार दो दिनों में दिल्ली में चांदी ₹10,100 प्रति किग्रा महंगी हुई
  • बीते 9 दिनों में एक किलो चांदी ₹45,100 चढ़ चुकी है

आज 20 जनवरी को दिल्ली में चांदी ₹100 प्रति किग्रा महंगी होकर ₹3,05,100 के भाव पर बिक रही है।

 प्रमुख शहरों में चांदी के भाव

  • दिल्ली: ₹3,05,100 प्रति किग्रा
  • मुंबई: ₹3,05,100 प्रति किग्रा
  • कोलकाता: ₹3,05,100 प्रति किग्रा
  • चेन्नई: ₹3,18,100 प्रति किग्रा (सबसे महंगी)

चारों महानगरों में चेन्नई में चांदी सबसे ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रही है।

क्यों महंगा हो रहा है सोना-चांदी?

सोने और चांदी की कीमतों में इस तेजी की मुख्य वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति है। ट्रंप ने ग्रीनलैंड विवाद को लेकर अमेरिका के खिलाफ रुख अपनाने वाले यूरोपीय देशों पर 1 फरवरी 2026 से 10% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है।

इन देशों में डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड और फिनलैंड शामिल हैं। इसके अलावा, जून तक समझौता न होने की स्थिति में 25% तक अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी भी दी गई है।

निवेशकों का रुझान सेफ एसेट की ओर

अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच बढ़ते तनाव से वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ गई है। ऐसे में निवेशक जोखिम से बचने के लिए सोना और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इनके दाम लगातार बढ़ रहे हैं।