{"vars":{"id": "125128:4947"}}

गोवा के नाइटक्लब में मौत का तांडव, भीषण आग से 25 की मौत, PM ने जताया दुख

सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप, पीएम मोदी ने जताया दुख

 
गोवा। गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित प्रसिद्ध बिर्क नाइटक्लब में देर रात लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि नाइटक्लब के किचन में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिससे आग तेजी से फैल गई और लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी भी इस दुखद हादसे का बड़ा कारण मानी जा रही है। जांच में पाया गया कि नाइटक्लब में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था।
पुलिस ने की पुष्टि : 25 की मौत, 6 गंभीर घायल
गोवा पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि बिर्क बाय रोमियो लेन में लगी आग में अब तक 25 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
मरने वालों में- 4 पर्यटक, 14 नाइटक्लब कर्मचारी, 7 लोगों की पहचान अभी बाकी है।
इसके अलावा 6 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस और अग्निशमन विभाग संयुक्त रूप से आग की वजह और जिम्मेदारी की जांच कर रहे हैं।
सिक्योरिटी गार्ड और स्थानीय लोगों ने बताई घटना की दहशत
नाइटक्लब के सिक्योरिटी गार्ड संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसा रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच हुआ।
उन्होंने बताया— “अचानक आग लगी। उस समय मैं गेट पर था। अंदर डीजे और डांसर का परफॉर्मेंस होने वाला था, जिसकी वजह से भारी भीड़ थी।”
एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार, घटना से पहले तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। जब वह घटनास्थल पहुंचे, तब तक आग सबकुछ अपनी चपेट में ले चुकी थी।
एक अन्य गार्ड ने भी पुष्टि की कि सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग तेजी से फैल गई।
 
पीएम मोदी ने जताया दुख, राहत कोष से आर्थिक मदद का ऐलान
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात कर स्थिति की जानकारी ली।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से- मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।
सीएम सावंत का घटनास्थल का दौरा
सीएम प्रमोद सावंत ने रात में ही घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि अधिकांश लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई।
सीएम ने कहा- “फायर सेफ्टी नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”