दिल्ली में गैंगवार से दहला सीलमपुर, बदमाशों ने गैंगस्टर मिस्बाह को छलनी कर दिया
                    गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर घरो से बाहर निकले लोग, खून से लथपथ युवक सड़क पर मिला
हासिम बाबा गैंग से जुड़ा था मस्बाह, जुलाई में ही जेल से छूटकर आया था
नई दिल्ली। दिल्ली में गैंगवार की घटना से सीलमपुर इलाका दहल गया। गुरूवार की रात करीब 11 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान मिस्बाह नामक 22 वर्षीय युवक को 15 से ज्यादा गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय मिस्बाह कार में सवार था और हत्यारे बाइक से आये थे।
बदमाशों ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के एक कुख्यात गैंगस्टर छेनू के घर से कुछ दूरी पर मिस्बाह को घेर लिया और 20 से ज्यादा फायरिंग की। पुलिस ने बताया कि मिस्बाह पर हत्या और लूट के 17 मामले दर्ज थे। वह जुलाई में ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। मिस्बाह उत्तरी पूर्वी दिल्ली के हाशिम बाबा गैंग से जुड़ा था। मिस्बाह जाफराबाद का रहनेवाला था।
घटना के बाद सीलमपुर पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंची तो मिस्बाह घायल मिला। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज, लोगों से पूछताछ और परिवारवालों के बयान के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। फोरेंसिक टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मौके से पुलिस को 20 खोखे मिले हैं। मिसबाह को जब गोली मारी गई, तब वह कार में सवार था। बताया जा रहा है कि पहले मृतक छेनू गैंग के लिए काम करता था, उसके बाद हासिम बाबा गैंग में शामिल हो गया। हमलावर बाइक सवार थे। वारदात को अंजाम देने के बाद वह भाग निकले।