{"vars":{"id": "125128:4947"}}

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से चार की मौत, छह घायल; चार घर दबे, सड़कें बह गईं

कठुआ जिले के सोफेन गांव में बादल फटने से गुज्जरों की बस्ती पर पहाड़ गिरा, SDRF और पुलिस ने बचाव अभियान चलाकर शव और घायलों को निकाला

 
कठुआ (जम्मू-कश्मीर)।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक सुदूर गांव सोफेन में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 2 से 3 बजे के बीच बादल फटने से पहाड़ दरककर गुज्जरों की बस्ती पर गिर पड़ा। हादसे में चार घर पूरी तरह दब गए और सोफेन गांव तक पहुंचने वाली सड़क का करीब 80 फीसदी हिस्सा बह गया।
अधिकारियों के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबा हटाकर अब तक चार लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसी दौरान, कठुआ थाना क्षेत्र के बागड़ और चांगडा गांव तथा लखनपुर इलाके के दिलवान-हुतली में भी भूस्खलन की घटनाएं दर्ज हुईं, हालांकि वहां किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
भारी बारिश के चलते अधिकांश जलाशयों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है और उझ नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलाशयों और नदी किनारों से दूर रहें।
फिलहाल प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव कार्य जारी है।