{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पूर्व CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करनेवाले वकील पर चप्पल से हमला

कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में हुई घटना का वीडियो वायरल, धार्मिक नारे लगाते दिखे राकेश किशोर

 

राकेश किशोर पर हमला करनेवाला भी वकील 

नई दिल्ली। दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में मंगलवार को चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई पर जूता फेंकने के आरोपित वकील राकेश किशोर पर ही चप्पल से हमला कर दिया गया। हमला करनेवाला भी एडवोकेट बताया गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि भदैनी मिरर उस वीडियो की पुष्टि नही करता। जानकारी के अनुसार घटना के समय राकेश किशोर कोर्ट परिसर में मौजूद थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वकील राकेश किशोर धार्मिक नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में वकील राकेश किशोर पर अचानक ही चप्पल से हमला कर दिया गया। 

जिस वकील पर हमला हुआ वह धार्मिक नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। शाहदरा बार एसोसिएशन के सचिव नरवीरडबास का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। हमला करने वाला भी वकील बताया जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले दिनों वकील राकेश किशोर ने मुकदमों की सुनवाई के दौरान पूर्व (सीजेआई) बीआरगवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी। हालांकि, यह जूता उन तक नहीं पहुंचा था। वकील ने जब डाइस की ओर बढ़ने की कोशिश की थी तो सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आ गए थे और उन्हें कोर्ट रूम से बाहर ले गए थे।

वकील राकेश किशोर को जब ले जाया जा रहा था तो उन्हें यह कहते सुना गया था कि सनातन का अपमान नहीं सहेंगे। वह कथित तौर पर भगवान विष्णु की मूर्ति की पुनर्स्थापना पर पिछले दिनों सीजेआई की टिप्पणी से नाराज थे। जूता फेंकने की कोशिश की घटना से प्रभावित हुए बगैर सीजेआई ने मुकदमों की सुनवाई जारी रखी। उन्होंने वकीलों से भी बहस जारी रखने को कहा था। उन्होंने कहाकि वह इन चीजों से विचलित होनेवाले नही हैं।