{"vars":{"id": "125128:4947"}}

सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद सरकार पर हमलावर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर, सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर दिया तीखा बयान
 

फेसबुक वीडियो में बोलीं नेहा सिंह राठौर— चरित्र हनन, गालियां और FIR सवाल पूछने की सजा, डरने वाली नहीं हूं
 

 

डिजिटल डेस्क, भदैनी मिरर| सर्वोच्च न्यायालय से गिरफ्तारी पर रोक मिलने के बाद ख्यात लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सरकार पर हमलावर नजर आईं। उन्होंने शनिवार सुबह फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड कर सोशल मीडिया पर हो रहे कथित चरित्र हनन, गालियों और ट्रोलिंग को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी।

नेहा सिंह राठौर ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ पोस्ट की “बाढ़” आई हुई है, जहां उन्हें चरित्रहीन साबित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एडिटेड तस्वीरें, फर्जी फोन कॉल, अफवाहें और निजी नंबर वायरल कर उन्हें मानसिक रूप से तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

“देशभक्ति के नाम पर गालियां दी जा रही हैं”

नेहा सिंह राठौर ने वीडियो में कहा-“मुझे गलियां देकर लोग झटपट देशभक्त बन जा रहे हैं। अगर मैं यह प्रक्रिया न समझ रही होती तो शायद टूट जाती, कमजोर पड़ जाती। लेकिन इन फर्जी देशभक्तों के लिए बुरी खबर यह है कि मैं पूरी तरह समझ रही हूं कि मेरे साथ क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है।”
उन्होंने कहा कि वह सरकार से सवाल पूछ रही हैं, लेकिन सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें गालियां दिलवाई जा रही हैं।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/VrV2nV34S3M?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/VrV2nV34S3M/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">

“सवाल पूछने वाली लड़कियों को चुप कराने का तरीका”

लोकगायिका ने कहा कि सवाल पूछने वाली महिलाओं को डराने के लिए पहले उनके चरित्र पर सवाल उठाए जाते हैं। “अगर फिर भी न डरें तो उन्हें वैश्या कहा जाता है, देशद्रोही और गद्दार बताया जाता है, FIR दर्ज करवाई जाती है और जेल भेजने की कोशिश होती है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ पूरी आईटी सेल लगा दी गई है और रोज सैकड़ों फोन कॉल सिर्फ इसलिए किए जा रहे हैं ताकि उनका हौसला टूट जाए।

ऐतिहासिक उदाहरणों का जिक्र

नेहा सिंह राठौर ने अपने वीडियो में इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि जिन लोगों ने आज उन्हें गालियां दी हैं, वही मानसिकता हर युग में रही है।
उन्होंने सावित्रीबाई फुले, सुकरात, ब्रूनो, मीराबाई और माता सीता के उदाहरण देते हुए कहा कि सच बोलने वालों को हमेशा अपमान और दमन का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा-“वे मेरा जीवन ले सकते हैं, लेकिन मेरा हौसला नहीं तोड़ सकते,” ।

“मैं लोकतंत्र और जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ रही हूं”

नेहा सिंह राठौर ने कहा कि वह इस देश के लोकतंत्र को बचाने और आम जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ रही हैं।
उन्होंने कहा-“देश की जनता को रोजगार चाहिए, महंगाई से राहत चाहिए, अच्छे स्कूल और अस्पताल चाहिए। आम लोगों को हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद के झगड़े नहीं चाहिए।”
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि जनता को मुद्दों के बजाय सिर्फ झगड़े दिए जा रहे हैं।

“देश किसी की जागीर नहीं”

नेहा सिंह राठौर ने अपने बयान में कहा-“यह देश सरकार की जागीर नहीं है। प्रधानमंत्री देश के मालिक नहीं हैं। मैं यह बात हजार बार कहूंगी, चाहे मुझे जहर का प्याला ही क्यों न पीना पड़े।”
नेहा सिंह राठौर ने वीडियो के अंत में कहा कि उन्हें महिला आयोग से कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने भाजपा नेताओं के बयानों का जिक्र करते हुए महिला आयोग की स्थिति को समझने की बात कही और उन्हें अपना ख्याल रखने की सलाह दी।