पहले बच्चों की टॅाफियों पर...PM मोदी ने बताए जीएसटी सुधार के 5 फायदे, कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जीएसटी स्लैब में किए गए बड़े बदलावों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस सुधार का असर आम लोगों की जेब पर साफ दिखेगा और इस बार धनतेरस की रौनक पहले से कहीं ज्यादा होगी, क्योंकि अब दर्जनों सामानों पर टैक्स कम हो गया है। पीएम मोदी ने इसे “नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म” और देश की ग्रोथ का “डबल डोज” बताया।
कांग्रेस पर सीधा हमला
मोदी ने कहा कि नया जीएसटी सुधार गरीब, मध्यमवर्ग, महिलाओं, छात्रों, किसानों और युवाओं सभी के लिए फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 से पहले की सरकारों में रसोई से जुड़े सामान, कृषि उपकरण, दवाइयां और यहां तक कि जीवन बीमा जैसी जरूरत की चीजों पर भी अलग-अलग टैक्स वसूले जाते थे।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “अगर वही दौर होता तो आज 100 रुपये की चीज खरीदने पर 20-25 रुपये टैक्स देना पड़ता। लेकिन हमारी सरकार का मकसद है कि आम लोगों के जीवन में ज्यादा से ज्यादा बचत हो और उनका जीवन बेहतर बने।”
मोदी ने बताए जीएसटी सुधार के 5 फायदे
-
टैक्स सिस्टम और सरल हुआ।
-
नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर होगा।
-
खपत और अर्थव्यवस्था दोनों को नया बूस्ट मिलेगा।
-
कारोबार आसान होगा, निवेश और नौकरियां बढ़ेंगी।
-
सहकारी संघवाद और मजबूत होकर विकसित भारत का रास्ता आसान होगा।
“कांग्रेस ने बढ़ाया था हर घर का मासिक बजट”
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस सरकार ने तो बच्चों की टॉफियों पर भी 21% टैक्स लगाया था। अगर मैंने ऐसा किया होता तो लोग मेरे बाल नोच लेते।” उन्होंने युवाओं को फायदा बताते हुए कहा कि फिटनेस और लाइफस्टाइल सेक्टर को भी राहत दी गई है। अब जिम, सैलून और योग जैसी सेवाओं पर जीएसटी कम लगेगा, जिससे युवा फिट और ज्यादा एक्टिव रह पाएंगे।