{"vars":{"id": "125128:4947"}}

 घर पर हुई फायरिंग के बारे में सामने आया एल्विश यादव के पिता का बयान, कहा- जब मेरी नींद खुली तो...  

 

यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम सेक्टर-57 स्थित घर के बाहर रविवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। दो नकाबपोश हमलावर बाइक से आए और 10-12 राउंड फायरिंग की।

पिता का बयान: "बाहर पड़े थे गोलियों के खोखे"

इस घटना पर एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि 15 से 20 राउंड गोलियां चलाई गईं। जब तक मेरी नींद खुली, हमलावर जा चुके थे। हम नीचे पहुंचे तो बाहर गोलियों के खोखे पड़े थे और घर के अंदर भी नुकसान हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।”

उन्होंने आगे बताया, “एल्विश से भी मेरी बात हुई। उसने कहा कि तुरंत पुलिस को खबर दी जाए। मुझे नहीं पता कि यह ‘भाऊ गैंग’ कौन है और क्यों फायरिंग की। भगवान उन लोगों को सद्बुद्धि दे।”

सीसीटीवी फुटेज में कैद पूरी वारदात

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई। वीडियो में दिख रहा है कि दो नकाबपोश बदमाश बाइक से पहुंचे और घर के बाहर खड़े होकर गोलियां दागनी शुरू कर दीं। कुछ ही सेकंड बाद उनमें से एक मुख्य गेट के करीब जाकर फायरिंग करता रहा, फिर दोनों मौके से फरार हो गए।

सुबह 5:30 बजे हुआ हमला

पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। हमले के वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, हालांकि परिवार के कुछ सदस्य भीतर थे। राहत की बात यह रही कि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ।

भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी

इस बीच कुख्यात भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हमले की जिम्मेदारी ली। गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया ने लिखा कि, “एल्विश यादव ने सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देकर कई घर बर्बाद किए हैं। इसलिए उसके घर पर फायरिंग की गई। जो भी सोशल मीडिया पर सट्टेबाजी को बढ़ावा देगा, उसे गोलियों या धमकी भरे कॉल का सामना करना पड़ेगा।”