{"vars":{"id": "125128:4947"}}

फरियाद लेकर कंगना रनौत के पास पहुंचे बुजुर्ग, बोली- CM से करवाएं काम, मुझे...

 

हिमाचल प्रदेश : मंडी से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र के दौरे पर पहुंचीं कंगना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत पर उनका जवाब चर्चा का विषय बन गया है।

क्या है पूरा मामला?

दौरे के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पार्वती परियोजना से जुड़ी अपनी समस्या लेकर सांसद कंगना रनौत से मदद की गुहार लगाई। इस पर कंगना ने जवाब दिया:“मुख्यमंत्री के काम मुझे क्यों बताए जा रहे हैं? सुखविंदर जी (पूर्व मुख्यमंत्री) हैं, उन्हें जाकर बताइए। मुझे मुख्यमंत्री के काम मत बताइए।” इस जवाब से आसपास मौजूद लोग थोड़े असहज नजर आए।

बुजुर्ग ने दी शालीन प्रतिक्रिया

बुजुर्ग ने बेहद विनम्रता से जवाब देते हुए कहा: “आपके पास पावर है, आप प्रधानमंत्री से बात कर सकती हैं। हम तो सिर्फ अपनी बात आप तक पहुंचाना चाहते हैं।”

इसके बाद जब सुरक्षाकर्मी बुजुर्ग को हटाने लगे, तो कंगना ने उन्हें रोकते हुए कहा, “मैं आपको केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलवाऊंगी।”

वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय

घटना की पूरी बातचीत करीब 35 सेकंड की वीडियो क्लिप में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। लोगों के बीच यह चर्चा हो रही है कि क्या एक सांसद के रूप में जनता की समस्याएं सुनना और उन्हें उच्च स्तर तक पहुंचाना कर्तव्य नहीं है?

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

कुछ लोगों ने कंगना की सीधी और स्पष्ट शैली की सराहना की है, तो कुछ का मानना है कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि को हर व्यक्ति की बात को गंभीरता से सुनना चाहिए, चाहे वह मामला राज्य सरकार से जुड़ा हो या केंद्र से।