{"vars":{"id": "125128:4947"}}

गुजरात में बीजेपी पर बरसे अरविंद केजरीवाल, कहा – जितना जेल में डालोगे, उतनी जनता...

 

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आड़े हाथों लिया है। गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाडा में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "भ्रष्ट बुद्धि विनाश का संकेत है, और बीजेपी की सोच अब उसी दिशा में जा रही है।"

"जेल भेजकर डराने की साजिश कामयाब नहीं होगी"

केजरीवाल ने कहा, "जब भगवान किसी का नाश करना चाहता है तो सबसे पहले उसकी बुद्धि भ्रष्ट करता है। बीजेपी के नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। जितना हमारे कार्यकर्ताओं को जेल भेजेंगे, उतनी जनता हमारे साथ मजबूती से खड़ी होगी।"

"चैतर वसावा बब्बर शेर है, जेल से नहीं डरता"

केजरीवाल ने अपने विधायक चैतर वसावा की तारीफ करते हुए कहा, "बीजेपी को लगता है कि अगर चैतर वसावा को जेल भेज देंगे तो वो डर जाएगा, लेकिन वो तो बब्बर शेर है। उसने कई बार जेल देखी है, लेकिन हर बार बाहर निकलकर और मजबूत हुआ है।"

उन्होंने कहा कि वसावा ने आदिवासी समाज के अधिकारों, स्कूलों, अस्पतालों, सड़कों और ज़मीन के मुद्दों के लिए ना सिर्फ विधानसभा में आवाज उठाई, बल्कि सड़कों पर भी संघर्ष किया।

"हमारी पार्टी को तोड़ना आसान नहीं"

केजरीवाल ने कहा, “मुझे भी एक साल जेल में रखा गया, लेकिन क्या हम झुके? नहीं। मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह को जेल भेजा गया, लेकिन हमारी पार्टी टूटने के बजाय और मजबूत हुई है।”

उन्होंने दावा किया कि बीजेपी आने वाले दिनों में गोपाल इटालिया और इसुदान गढ़वी जैसे नेताओं को भी जेल भेजने की कोशिश करेगी, लेकिन "आप" इससे डरने वाली नहीं है।

भगवंत मान का व्यंग्य: “इनका यमराज से भी समझौता है क्या?”

इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "इन लोगों ने हर विभाग में जनता का पैसा लूटा है – चाहे वो किसान हों या पशुपालक।" उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "हमारे बुजुर्ग कहते थे कि धन-संपत्ति यहीं रह जाती है, लेकिन लगता है कि इनका यमराज से कोई डील हो गया है जो ऊपर भी लूट का पैसा साथ ले जाना चाहते हैं।"

2027 के लिए कमर कस चुकी है AAP

गुजरात में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अभी से मोर्चा खोल दिया है। अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम राज्य में लगातार जनसभाएं कर रही है और बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए है।