{"vars":{"id": "125128:4947"}}

सीपी राधाकृष्णन ने ली शपथ, बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिलाई शपथ, विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को दी मात

 
नई दिल्ली। सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह (CP Radhakrishnan Oath Ceremony) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, विभिन्न दलों के नेता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
राधाकृष्णन ने हाल ही में आयोजित उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम घोषित करते हुए राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने बताया था कि 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया। इस तरह 98.2 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को स्पष्ट बहुमत मिला।
बता दें कि यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे के बाद आयोजित किया गया था। उस समय से यह पद रिक्त चल रहा था।
राधाकृष्णन की जीत के साथ ही देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दक्षिण भारत से आने वाले राधाकृष्णन की भूमिका संसद और राष्ट्रीय राजनीति में अहम रहने वाली है।
राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने राधाकृष्णन को शुभकामनाएँ दीं और उनके कार्यकाल के सफल रहने की कामना की।