कांग्रेस नेता जयराम रमेश का केंद्र पर हमला, कहा- ऑपरेशन सिंदूर का चुनावी फायदा उठाना चाहते हैं पीएम...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनीतिक हलकों में घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने इस अभियान के बहाने केंद्र सरकार पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया है।
जयराम रमेश का आरोप
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 25 मई को केवल एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठक में बुलाना इस बात का संकेत है कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर को चुनावी फायदे के लिए भुनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय अभियान है, लेकिन इसमें विपक्ष शासित राज्यों की अनदेखी की जा रही है।
फेक न्यूज के खिलाफ सरकार की योजना पर कांग्रेस का समर्थन
पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ फैलाए जा रहे फेक न्यूज अभियान को लेकर जब केंद्र सरकार ने यह योजना बनाई कि विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जाकर भारत का पक्ष रखेंगे, तब कांग्रेस ने इसका समर्थन किया। जयराम रमेश ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस निश्चित रूप से ऐसे किसी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने को तैयार है जो देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती दे सके।
'भाजपा सिर्फ कांग्रेस को बदनाम करने में लगी'
जयराम रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेता बार-बार कांग्रेस को निशाना बना रहे हैं, जबकि जब भी देश ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठाया है, कांग्रेस ने सदैव राष्ट्रीय एकता और सहयोग की बात की है।