{"vars":{"id": "125128:4947"}}

मनसा देवी हादसे में घायलों से मिले सीएम पुष्कर धामी, घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, मुआवजे का भी ऐलान

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने  घटना पर जताया दुःख, हेल्पलाइन नंबर जारी 
 

 

उत्तराखंड,भदैनी मिरर कार्यालय। उत्तराखंड के पवित्र तीर्थस्थल हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुए भगदड़ की घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अख्तियार किया है।सीएम ने दुघर्टना में घायल हुए लोगों एवं उनके परिजनों से एम्स ऋषिकेश पहुंचकर हाल जाना।  परिजनो को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार घायलों की पूरी मदद करेगी। सीएम ने मृतक के परिजनों और घायल श्रद्धालुओं के लिए मुआवजे का भी एलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हृदय विदारक हादसे के घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। 

सीएम कार्यालय के अनुसार प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। घटना की पुनरावृत्ति न हो इसको रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की जा रही है। सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि मनसा देवी मंदिर में हुई घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं।

घटना में मृतक, घायलों के बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है। हेल्पलाइन नम्बरों की सूची:1. जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार:01334-223999906819735095282509262. राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून:0135-2710334, 271033582188670059058441404

मनसा मंदिर मार्ग पर हुई दुर्घटना को लेकर प्रधानम्नत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख जताया। प्रधानम्नत्री कार्यालय की ओर से एक्स हैंडल (पहले ट्वीटर) पर लिखा कि उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूँ। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। 

राष्ट्र्पति द्रुपदु मुर्मू ने भी मनसा देवी मंदिर (हरिद्वार) पर हुई दुर्घटना को लेकर संवेदना प्रकट की। प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडिया के ऑफिसियल एक्स हैंडल से लिखा गया कि- हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के मार्ग में भगदड़ की दुर्घटना में अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार बहुत पीड़ादायक है। मैं सभी शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों।