रिटायरमेंट से पहले CJI गवई का बड़ा फैसला: सुप्रीम कोर्ट में नया ई-फाइलिंग सिस्टम लॉन्च, वादी और अधिवक्ता दोनों को होगा फायदा
जस्टिस बीआर गवई ने अंतिम कार्यदिवस से पहले दिया डिजिटल तोहफा-एक ही प्लेटफॉर्म पर ई-फाइलिंग, सर्टिफाइड कॉपी और हाइब्रिड हियरिंग की सुविधा
नई दिल्ली। देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस बीआर गवई शुक्रवार, 23 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अपने अंतिम कार्य दिवस से पहले उन्होंने वकीलों और वादियों को एक बड़ा डिजिटल तोहफा दिया है। जस्टिस गवई ने गुरुवार सुबह सुप्रीम कोर्ट के **ई-फाइलिंग पोर्टल के नए वर्जन** की शुरुआत की, जो न्यायिक प्रक्रिया को और सुगम व आधुनिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
नया ई-फाइलिंग सिस्टम-एक ही इंटरफेस में सभी डिजिटल सर्विसेज
जस्टिस गवई ने जस्टिस पीबी वराले और जस्टिस के. विनोद चंद्रन के साथ बैठे हुए नए सिस्टम को पायलट बेसिस पर लॉन्च किया। CJI ने बताया कि यह नया प्लेटफॉर्म कई डिजिटल सेवाओं को एक इंटरफेस में जोड़ता है। इस पर वकील और वादी:
- ई-फाइलिंग कर सकेंगे
- सर्टिफाइड कॉपी के लिए आवेदन कर सकेंगे
- फिजिकल और हाइब्रिड हियरिंग ऑप्शन चुन सकेंगे
- एक ही लॉग-इन से सारी सुविधाएँ एक्सेस कर सकेंगे
यह सिस्टम सुप्रीम कोर्ट की डिजिटल व्यवस्था को एकीकृत करने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
पुराना सिस्टम भी चलता रहेगा
CJI गवई ने स्पष्ट किया कि संक्रमण काल के दौरान नया सिस्टम और पुराना ई-फाइलिंग प्लेटफॉर्म साथ-साथ काम करेंगे, ताकि वकीलों और वादियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि कोर्ट धीरे-धीरे नए प्लेटफॉर्म का उपयोग बढ़ाएगा और सभी सुविधाएँ चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएंगी।
वकीलों और वादियों की सुविधा के लिए बड़ी पहल
CJI गवई ने कहा कि इस नए सिस्टम का उद्देश्य मुकदमों से जुड़े लोगों की सुविधा बढ़ाना है। उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट डिजिटल सुविधाओं को सरल और प्रभावी बनाना चाहता है, ताकि न्याय तक पहुंच तेज और सहज हो सके।
सुप्रीम कोर्ट AI को भी अपना रहा है
उन्होंने यह भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट अपनी डिजिटल कार्यप्रणाली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल करने की दिशा में काम कर रहा है। इससे दस्तावेज़ प्रबंधन, केस लिस्टिंग और अन्य प्रक्रियाएं और बेहतर होने की उम्मीद है।
सेरिमोनियल बेंच में जस्टिस गवई का सम्मान
आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस गवई के सम्मान में सेरिमोनियल बेंच आयोजित की गई, जिसमें साथी जजों, अटॉर्नी जनरल, सॉलिसिटर जनरल और वरिष्ठ वकीलों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।